Watch Nicholas Pooran singing a Hindi song Rishabh Pant also joined him ahead lsg vs csk ipl 2025 match

Spread the love

IPL 2025: निकोलस पूरन का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर आग उगल रहा है, वह अभी ऑरेंज कैप होल्डर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स का आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला (LSG vs CSK) है, जिसे जीतकर ऋषभ पंत एंड टीम अंक तालिका में नंबर 1 बन सकती है. मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ियों ने माहौल को नार्मल रखने के लिए एक छोटी से पार्टी की. इसमें वेस्टइंडीज प्लेयर निकोलस पूरन ने हिंदी गाना गाकर महफिल लूटी.

निकोलस पूरन कई सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं, वह भारत देश को खूब पसंद भी करते हैं. उन्होंने पहले बताया था कि उन्हें दाल मखनी बहुत पसंद है. रविवार रात आयोजित लखनऊ सुपर जायंट्स की एक छोटी सी पार्टी में निकोलस पूरन ने अपने गाने से रंग जमा दिए. लखनऊ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे पूरन हिंदी सॉन्ग (O Tere Sang Yaara) गा रहे हैं.

IPL 2025 में निकोलस पूरन

पूरन ने आईपीएल 2025 में खेले अभी तक 6 मैचों में 349 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 87 का है. उन्होंने टूर्नामेंट में 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. वह अभी तक 31 छक्के और 26 चौके जड़ चुके हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उनके पास ऑरेंज कैप है. उन्हें लखनऊ ने आईपीएल ऑक्शन से पहले 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.

आज होगा LSG vs CSK मैच

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का 30वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच को जीतकर ऋषभ पंत एंड टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ सकती है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब है, वह अभी तालिका में 6 में से 5 मैच हारकर 10वें स्थान पर है. आज एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम के लिए जीत जरुरी है, क्योंकि अब उसे लगभग हर मैच में जीत चाहिए होगी नहीं तो उसके बाहर होने का खतरा बढ़ जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *