was rohit sharma best test captain india has ever had rohit sharma test captaincy record comparison virat kohli ms dhoni after rohit sharma test retirement

Spread the love

Rohit Sharma Test Captaincy Stats and Record: रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. रोहित अपनी पिछली 2 टेस्ट सीरीज में केवल 122 रन बना पाए थे, इस खराब फॉर्म को भी उनकी रिटायरमेंट का बड़ा कारण बताया जा रहा है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2022 में रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. यहां जानिए क्या रोहित टेस्ट में सबसे बेहतरीन भारतीय कप्तान साबित हुए या उनका रिकॉर्ड फुस्सी बम की तरह साबित हुआ? यहां जानिए बतौर कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़ों के बारे में.

क्या भारत के बेस्ट टेस्ट कप्तान थे रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली टेस्ट सीरीज 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. उस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से विजयी रही थी. रोहित के टेस्ट कप्तानी के कुल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिनमें से टीम इंडिया ने 12 बार जीत दर्ज की थी. रोहित के अंडर 9 बार भारत को हार मिली और 3 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे. कप्तान रोहित का टेस्ट में जीत प्रतिशत 50 रहा था.

टेस्ट में ‘हिटमैन’ का कप्तानी रिकॉर्ड औसत कहा जा सकता है, लेकिन विराट कोहली और एमएस धोनी भी उनसे बहुत बेहतर साबित हुए. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट में 58.82 प्रतिशत मैच जीते थे. वहीं एमएस धोनी की बात करें भी जीत प्रतिशत के मामले में रोहित शर्मा से बेहतर कप्तान साबित हुए. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो रोहित शर्मा भारत के बेस्ट टेस्ट कप्तान नहीं रहे. यह कीर्तिमान विराट कोहली के नाम है, जिनकी कप्तानी में खेले 68 मैचों में भारत ने 40 जीत दर्ज की थीं.

कौन हो सकता है नया कप्तान?

रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद बड़ा सवाल यह है कि भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान कौन हो सकता है? इस दौड़ में सबसे आगे जसप्रीत बुमराह का नाम लिया जा रहा है, जो अभी टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं. बुमराह के अलावा शुभमन गिल भी काफी हद तक कप्तानी की दौड़ में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

ये 3 खिलाड़ी रोहित शर्मा के सबसे बढ़िया रिप्लेसमेंट, बन सकते हैं नए टेस्ट कप्तान; विराट कोहली लिस्ट में नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *