Volvo XC60 becomes Volvo best selling car ever surpasses Volvo 240 know more details

Spread the love

Volvo XC60 Brand’s Best-Selling Model: वोल्वो XC60 अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली वोल्वो कार बन गई है. कंपनी ने इसकी अब तक 27 लाख (2.7 मिलियन) यूनिट्स बेची हैं. इसने पुराने और फेमस मॉडल Volvo 240 को पीछे छोड़ दिया है, जो पहले नंबर पर थी.

Volvo 240 एक फैमिली कार थी जिसे 1974 से 1993 तक बनाया गया था. इसकी 26 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं. यह कार खासतौर पर स्वीडन और अन्य देशों में बहुत पॉपुलर थी. अब XC60 ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है. यह एक मॉर्डन SUV है जो आज के खरीदारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें वही फैमिली कार वाली सुविधाएं और सुरक्षा मिलती हैं, लेकिन शक्ति और स्टाइल के साथ.

 2.6 मिलियन यूनिट तक हुई थी बिक्री

वोल्वो 240, जिसे वर्ष 1974 से 1993 तक प्रोड्यूस किया गया था, एक एस्टेट या स्टेशन वैगन कार थी. यह मॉडल अपनी safety features के लिए जाना जाता था और विशेष रूप से स्वीडन सहित अन्य पश्चिमी देशों में यह फैमिली कार के रूप में कापी पॉपुलर रही थी. इस कार की कुल बिक्री लगभग 2.6 मिलियन यूनिट तक पहुंची थी. व

2018 में थी वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 

XC60 की पॉपुलरता की वजहों की बात करें तो, इसे पहली बार वर्ष 2008 में लॉन्च किया गया था और तब से यह वोल्वो के सबसे सफल मॉडल्स में से एक बन चुकी है. इस कार ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स प्राप्त किए हैं. उदाहरण के लिए, इसे 2018 में ‘वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा, XC60 दुनिया की पहली कारों में से थी जिसमें ‘सिटी सेफ्टी’ टेक्नोलॉजी दी गई थी. यह एक लो-स्पीड ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो 30 किमी/घंटा की रफ्तार पर टकराव से बचने या उसकी Speed को कम करने में मदद करता है. बाद में यह फीचर दुनियाभर की नई कारों में एक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर बन गया.

Volvo XC60 में एक खास तकनीक ‘Oncoming Lane Mitigation’ दी गई है. इसका काम यह है कि अगर गाड़ी गलती से सामने से आ रही ट्रैफिक की लेन में चली जाए, तो यह सिस्टम ड्राइवर को वापस अपनी सही लेन में लाने में मदद करता है.

किससे है XC60 का मुकाबला?

Volvo XC60 का मुकाबला दुनियाभर में Mercedes-Benz GLC, Audi Q5, BMW X3 और Lexus RX जैसी मशहूर लग्ज़री SUVs से है. ये सभी गाड़ियां अपने-अपने सेगमेंट में काफी मजबूत मानी जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद XC60 ने ग्राहकों के बीच एक अलग और भरोसेमंद पहचान बना ली है.

भारत में कौन लोग खरीदते हैं XC60?

भारत में यह SUV खासकर उन लोगों को पसंद आती है जो शहरी जीवनशैली अपनाते हैं, सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देते हैं और तकनीक को पसंद करते हैं. इसलिए XC60 को शहरी परिवारों, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और टेक-सेवी ग्राहकों के बीच काफी पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: AC के साथ देती है 33 KM माइलेज, 7 लाख वाली ये कार फैमिली के लिए रहेगी बेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *