1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर जॉन अब्राहम ने हाल ही में कहा था कि वह कभी ‘छावा’ या ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी राजनीतिक प्रभाव वाली फिल्में नहीं बनाएंगे। अब इस पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एनडीटीवी के साथ बातचीत में विवेक ने कहा, “जॉन न इतिहासकार हैं, न इंटलेक्चुअल, न लेखक और न विचारक। वह सिर्फ देशभक्ति दिखाने वाली फिल्में जैसे ‘सत्यमेव जयते’ और ‘डिप्लोमैट’ बना चुके हैं। उन्होंने यह बयान कई कारणों से दिया होगा। अगर यह बात कोई बड़ा इतिहासकार कहता तो समझ में आता, लेकिन मुझे उनकी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
जॉन को सलाह देते हुए विवेक ने कहा, “वह बाइक चलाने, बॉडी दिखाने और प्रोटीन खाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इन्हीं पर ध्यान देना चाहिए। सिनेमा पर टिप्पणी करने से बचना ही बेहतर होगा।”
बता दें कि विवेक की नई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अगले साल 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
दोनों ने फिल्म ‘धन धना धन गोल’ में काम किया है, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था और जॉन अब्राहम उस फिल्म में लीड रोल में थे।
जॉन अब्राहम ने क्या कहा था?
दरअसल, हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो ‘छावा’ या ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में बनाने पर विचार करेंगे, तो जॉन ने जवाब दिया था।
उन्होंने कहा था- मैंने ‘छावा’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ नहीं देखी है, लेकिन मुझे पता है कि लोगों को यह पसंद आई है। मगर जब फिल्में अति-राजनीतिक माहौल में लोगों को प्रभावित करने के इरादे से बनाई जाती हैं और ऐसी फिल्मों को दर्शक मिल जाते हैं, तो यह मेरे लिए डरावना होता है। आपके सवाल का जवाब ये है कि नहीं, मुझे कभी भी ऐसी फिल्में बनाने का लालच नहीं हुआ और मैं कभी भी ऐसी फिल्में नहीं बनाऊंगा।’
फिल्म ‘तेहरान’ में जॉन के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आई हैं।
बता दें कि जॉन की फिल्म ‘तेहरान’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 14 अगस्त को रिलीज हुई है। ये फिल्म साल 2012 में इजराइली राजनयिकों पर हुए हमले पर आधारित है। फिल्म में जॉन एसीपी राजीव कुमार का रोल निभाया है।
Leave a Reply
Cancel reply