virender sehwag slams glenn maxwell alongside liam livingstone says they come india enjoy holidays ipl 2025 virender sehwag glenn maxwell feud

Spread the love

Virendra Sehwag Reaction Glenn Maxwell: वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल के बीच अनबन की खबरें समय-समय पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. दरअसल बताया जाता है कि सहवाग और मैक्सवेल के संबंध तब बिगड़े जब सहवाग पंजाब किंग्स के मेंटॉर हुआ करते थे और मैक्सवेल उन दिनों टीम की कप्तानी कर रहे थे. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने मैक्सवेल समेत विदेशी क्रिकेटरों पर तंज कस दिया है. उन्होंने कहा है कि विदेशी खिलाड़ी यहां छुट्टियां मनाने आते हैं और छुट्टियों का आनंद लेकर चले जाते हैं. उनके इस बयान पर जमकर घमासान मचा हुआ है.

सहवाग ने मैक्सवेल को लताड़ा

क्रिकबज के एक शो पर चर्चा करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टोन के अंदर खेलने की भूख खत्म हो चुकी है. ये यहां होलीडे मनाने आते हैं, होलीडे मनाकर चले जाते हैं. उनके अंदर टीम के लिए लड़ने का जुनून अब नजर नहीं आता. वे बस जीतने की बात करते हैं, लेकिन बढ़िया प्रदर्शन नहीं करते.”

वीरेंद्र सहवाग ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ काम किया है, जो टीम के लिए टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, लेकिन उन्हें मैक्सवेल और लिविंगस्टोन में ऐसी कोई भूख दिखाई नहीं पड़ती. उन्होंने डेविड मिलर की तारीफ करते हुए कहा, “पंजाब किंग्स के नेट सेशंस के दौरान डेविड टर्निंग पिच तैयार करने मेंयोगदान दिया करते थे. वो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास कर खुद को परिस्थितियों अनुसार ढालने का प्रयास करते थे.”

पहले कह चुके हैं दारुबाज

वीरेंद्र सहवाग पहले भी ग्लेन मैक्सवेल के लिए तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. उन्होंने एक बार मैक्सवेल को ’10 करोड़ की चीयरलीडर’ कहा था. वहीं साल 2020 में सहवाग ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर ज्यादा शराब का सेवन करने और केवल गोल्फ पर ध्यान देने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें:

बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी को मिलेंगे कितने करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *