Virat-Anushka Post On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके रिएक्ट किया है. विराट कोहली ने इस हमले का पूरी तरह से विरोध किया है. इसके साथ ही उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी पहलगाम में हुई लोगों की हत्या पर दुख जताया है.
विराट कोहली ने की न्याय की मांग
विराट कोहली ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. विराट ने स्टोरी पर लिखा कि ‘पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत से मैं दुखी हूं’. इसके साथ ही विराट ने लिखा कि ‘पीड़ितों के घरवालों से मेरी गहरी संवेदना है. मैं लोगों के परिवारवालों के लिए शांति और मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं’. विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘इस भयावह हमले के मारे गए लोगों को न्याय मिलना चाहिए’.
हमले की खबर से अनुष्का का भी दिल टूटा
बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. अनुष्का ने इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की. अनुष्का शर्मा ने लिखा कि ‘कश्मीर के पहलमाग में हुए इस आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत की खबर से दिल टूट गया है’. अनुष्का ने लिखा कि ‘इन लोगों के घरवालों के साथ मेरी गहरी संवेदना है’. अनुष्का शर्मा ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लिखा कि ‘ये एक जघन्य अपराध है, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता’.
पहलगाम आतंकी हमला
पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग इस हमले की निंदा कर रहे हैं. इस हमले में 26 बेगुनाह लोगों की हत्या कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक इस हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
‘भारतीयों की हत्या पाकिस्तान का नेशनल स्पोर्ट्स, इनके साथ कभी न हो क्रिकेट का खेल’, पहलगाम आतंकी हमले पर भड़का पूर्व क्रिकेटर
Leave a Reply
Cancel reply