Virat Kohli shows Dadagiri says It been 20 years I know your coach too angry video goes viral

Spread the love

RR vs RCB: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की बल्लेबाजी हो या उनका ऑन फिल्ड एग्रेशन, दुनिया उनकी हर एक बात की दीवानी है. हालांकि अब एक कंट्रोवर्सी ने विराट कोहली को घेर लिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाई लेकिन चर्चा उनके एक वायरल वीडियो की हो रही है. इस वायरल वीडियो को देख फैन्स कह रहे हैं कि ये विराट की ‘दादागिरी’ है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट तेज गेंदबाज हरप्रीत बरार की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. 

क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट तेज गेंदबाज बरार से पंजाबी भाषा में बात कर रहे हैं. कोहली  पंजाबी में बरार से कह रहे हैं-, ‘मुझे 20 साल हो गए हैं यहां. मैं तेरे कोच को भी जानता हूं. अब लगता है तुम्हारा हाथ सही हो गया है, तो तेज गेंद फेंक कर स्टंप उड़ा देगा.’ कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ फैन्स इसे पसंद कर रहे हैं तो कुछ इसे विराट की ‘दादागिरी’ बता रहे हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है. यह RCB की IPL 2025 में पांचवीं जीत है. इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 19वें ओवर में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई. बता दें कि विराट अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी (Most Fifties in IPL Virat Kohli) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *