virat kohli rohit sharma scheduled to return next month india vs bangladesh odi series but bcci awaits government approval

Spread the love

Virat Kohli Next Match: विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वो अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे, भारतीय फैंस भी इस इंतजार में हैं कि विराट और रोहित आखिर अगली बार टीम इंडिया की जर्सी में कब दिखेंगे? टीम इंडिया की अगली ODI सीरीज अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होनी है, लेकिन दिक्कत यह है कि अभी तक इस सीरीज के शेड्यूल पर मुहर नहीं लगी है. ऐसे में संभव है कि भारतीय क्रिकेट फैंस को विराट और रोहित के रिटर्न के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

इसी साल अप्रैल में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारतीय टीम के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज पर मुहर लगाई थी. इस शेड्यूल के मुताबिक ODI सीरीज के 3 मैच 17, 20 और 23 अगस्त को खेले जाने हैं. वहीं टी20 सीरीज के तीन मैच 26, 29 और 31 अगस्त को खेले जाने हैं. इस सीरीज पर हाल ही में BCB के प्रेसिडेंट अमिनुल इस्लाम ने बताया कि BCCI ने अभी तक बांग्लादेश का दौरा करने के लिए हामी नहीं भरी है.

एक बोर्ड मीटिंग के बाद अमिनुल इस्लाम ने कहा था कि, “मैंने BCCI में अधिकारियों से बात की है, जिनके साथ चर्चा सकारात्मक रही. टीम इंडिया का बांग्लादेश अगले महीने होना है, हमें उम्मीद है कि सब सही होगा. बीसीसीआई फिलहाल भारत सरकार से मंजूरी का इंतजार कर रहा है.”

यदि भारत सरकार से BCCI को मंजूरी नहीं मिलती है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी की तारीख आगे बढ़ सकती है. अगर टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाती है तो उसके बाद भारत की अगली ODI सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से होनी है. उस समय भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

कलकत्ता हाईकोर्ट से मोहम्मद शमी को लगा बड़ा झटका, पत्नी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *