Virat Kohli one like on Avneet Kaur post increase google search and one million followers on Instagram

Spread the love

Virat Kohli Like Avneet Kaur Post: विराट कोहली के एक लाइक ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी से टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट गलती से लाइक हो गई, जिस वजह से सोशल मीडिया पर लोग कोहली को ट्रोल करने लहे. ये मामला इतना बढ़ गया कि विराट कोहली को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करके सफाई देनी पड़ी.

अवनीत कौर के बढ़ गए फॉलोअर्स

विराट कोहली के गलती से अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब सर्च किया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मामले के वायरल होने के बाद ही अवनीत कौर के करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए. अवनीत पहले से ही एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं, लेकिन जैसे ही विराट कोहली ने उनकी पोस्ट लाइक की, उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे.

विराट के अवनीत की पोस्ट लाइक करने से पहले 30 मिलियन फॉलोअर्स थे. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद अवनीत के 31.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. बता दें कि विराट कोहली भारत के मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं. विराट कोहली वो शख्स हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो करने वाले व्यक्ति में से एक हैं. कोहली के इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

विराट कोहली से गलती से लाइक हुई पोस्ट

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि lमैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था’. विराट ने आगे लिखा कि ‘मैं ये बात साफ कह चाहता हूं कि इंस्टाग्राम की फीड क्लियर करते समय गलती से कोई इंटरेक्शन रजिस्टर हो गया’. विराट ने अपनी सफाई में कहा कि ‘ऐसा लगता है कि ये एल्गोरिदम की वजह से  हुआ है. इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था’. कोहली ने लोगों से रिक्वेस्ट की कि कोई बेवजह की बातें न बनाई जाएं. इसके बाद उन्होंने उनकी बात सुनने और समझने के लिए धन्यवाद कहा.

यह भी पढ़ें

एक्ट्रेस अवनीत कौर की इंस्टाग्राम फोटो विराट कोहली ने की लाइक तो हुआ बवाल, अब पूरे मामले पर जो सफाई दी वो पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *