virat kohli in trouble police complaint lodged over bengaluru stampede tragedy

Spread the love

Bengaluru Stampede police complaint Against Virat Kohli: आईपीएल इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली आरसीबी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. आरसीबी विक्ट्री परेड के दौरान हादसे में कई लोग मारे गए जिसके बाद अब टीम से स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खिलाफ भी शिकायत दर्ज हो गई है. विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एचएम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है.

पुलिस ने क्या कहा

शिकायत मिलने के बाद पुलिस विभाग की ओर से इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया गया. पुलिस विभाग ने एक पत्र जारी कर बताया कि विराट कोहली के खिलाफ समाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश ने शिकायत दर्ज की है. इसकी पहले से ही 123/2025 के तहत कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में पंजीकृत मामले के तहत जांच होगी.

क्या है पूरा मामला

बुधवार (04 मई, 2025) को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL जीत का जश्न एक बड़ी दुर्घटना में बदल गया. टीम की विजय परेड के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है. 

आरसीबी ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार का आरसीबी मैनेजमेंट की तरफ से 10-10 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *