Virat Kohli Luxury Car: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. यह उनके फैंस के लिए बड़ा झटका था. क्रिकेट के अलावा विराट लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं. आइए जानते हैं कि विराट कोहली के गैराज में कौन-कौन सी लग्जरी कारें मौजूद हैं.
विराट को अक्सर दिल्ली और मुंबई की सड़कों पर इन लग्जरी कारों को ड्राइव करते हुए देखा गया है. जब विराट दिल्ली में होते हैं, तो अरुण जेटली स्टेडियम तक पहुंचने के लिए अपनी ही कार का इस्तेमाल करते हैं. उनका कार कलेक्शन न सिर्फ उनकी पसंद को दर्शाता है, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक भी दिखाता है.
विराट कोहली का लग्जरी कार कलेक्शन
विराट कोहली लंबे समय तक ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं, इसलिए उनके गैराज में Audi R8 LMX और Audi R8 V10 Plus जैसी सुपर लग्जरी स्पोर्ट्स कारें शामिल हैं, जिनकी कीमत 3 करोड़ से ज्यादा है. इसके अलावा उनके पास Audi A8 L, Audi Q8, RS5, Q7 और S5 जैसे अन्य मॉडल्स भी हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ से 2 करोड़ के बीच है.
पोर्शे 911 Turbo S उनके कार कलेक्शन में एक परफॉर्मेंस ड्रिवन स्पोर्ट्स कार है, जिसकी कीमत लगभग 3.4 करोड़ है. इसके अलावा फेरारी 488 GTB विराट कोहली की एक और तेज़ रफ्तार स्पोर्ट्स कार है, जिसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है और यह उनकी रफ्तार के प्रति दीवानगी को दिखाती है.
BMW M5 जैसी स्पोर्ट्स सेडान, जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है, और Range Rover Vogue, जिसकी कीमत भी लगभग 2 करोड़ है, विराट के डेली लक्जरी और ऑफ-रोडिंग शौक को पूरा करती हैं. इसके अलावा, विराट कोहली के पास एक Toyota Fortuner SUV भी है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख है और यह उनकी सिंपल मूवमेंट्स के लिए इस्तेमाल होती है.
ये भी पढ़ें:-
जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield की हाइब्रिड बाइक, कम कीमत में मिलेगा हाई माइलेज
Leave a Reply
Cancel reply