virat kohli angry reaction rcb captain rajat patidar discussion with dinesh karthik goes viral video rcb vs dc ipl 2025

Spread the love

Virat Kohli Angry Reaction Rajat Patidar: IPL 2025 में बीते गुरुवार RCB को अपने ही घरेलू मैदान पर करारी शिकस्त मिली. दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था. बेंगलुरु की टीम 164 रनों के लक्ष्य का बचाव करने उतरी थी, इसके जवाब में उसकी शुरुआत भी बढ़िया रही क्योंकि दिल्ली के 3 विकेट 30 के स्कोर तक गिर चुके थे. मगर केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी RCB टीम पर भारी पड़ी. इस हार के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली को दिनेश कार्तिक से गुस्सैल अंदाज में बात करते देखा जा रहा है. इससे अफवाहें उड़ने लगी हैं कि RCB टीम के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है.

गुस्साए विराट कोहली

यह वीडियो दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 16वें ओवर का है. केएल राहुल तेजतर्रार अंदाज में शॉट्स लगाने लगे थे, तभी विराट कोहली RCB के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक से गुस्से में बात करते नजर आए. इस वीडियो ने उन अटकलों को जन्म दिया है कि कोहली, बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार से खुश नहीं हैं. हिन्दी कमेंट्री के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और वीरेंदर सहवाग ने कहा कि विराट अगर किसी फैसले से नाखुश हैं तो उन्हें कप्तान पाटीदार से इस बारे में बात करनी चाहिए.

एक फैन ने सोशल मीडिया पर दावा करके बताया कि विराट कोहली ने मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों की वजह से दिनेश कार्तिक ही नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार से भी बात की थी. यहां तक कि विराट दूसरे स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट के दौरान टीम के साथ नहीं जुड़े थे. मगर विराट किस कारण गुस्से में नजर आए, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.

केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो बने. उन्होंने 53 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के भी लगाए. राहुल अब तक 3 मैचों में 195 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने मुंबई इंडियंस के प्लेयर पर लगाया बैन, IPL 2025 के बीच ये क्या हो गया; जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *