Viral Video: हिरण को देखते ही परिंदा बना तेंदुआ, उड़कर बेरहम शिकारी ने शिकार का किया तमाम

Spread the love

तेंदुए ने हिरण को बनाया अपना शिकार Image Credit source: Instagram

जब कभी जंगल के सबसे खतरनाक शिकारी बात होती है, तो जहन में पहला ख्याल बिग-कैट्स का आता है. इनकी प्रजाति के अगर सबसे बेरहम जानवर की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम तेंदुए का आता है. ये खतरनाक है कि इसके अंदर दया नाम की कोई चीज नहीं है. ये मौका मिलते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें उसने एक हिरण को उड़कर अपना शिकार बनाया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

बिग-कैट्स में इस जीव की एक खासियत ये कि मौका देखकर अपने शिकारी के ऊपर बड़ी ही फुर्ती से हमला करता है. ये वार इतना जोरदार होता है कि सामने वाले को कुछ समझ ही नहीं आता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है. उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि यहां तेंदुए ने उड़कर अपने शिकार का काम तमाम किया. इस क्लिप में शिकारी ने जिस हिसाब से फुर्ती दिखाई उसे देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं क्योंकि कोई बिगकैट ऐसा करेगा…ये कभी किसी ने नहीं सोचा था.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरण का झुंड मिलकर एकसाथ घास चर होता है, इसी दौरान उन्हें खबर लगती है कि कोई तेंदुआ उन्हें शिकार बनाने की कोशिश में लगा है. ऐसे में वो पूरी रफ्तार से वहां से भागने की कोशिश करते हैं. कई तो उछलकर इतनी दूर निकलती है कि सामने से देखकर ऐसा लग रहा है कि वो उड़ रही है. ऐसे में तेंदुआ अपनी फुर्ती से काम लेता है और उछलकर उनमें से एक हिरण को अपना शिकार बना लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगा कि तेंदुए ने हिरण के शिकार के लिए सच में उड़ान भरी है.

इस वीडियो को इंस्टा पर natureismetal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जंगल की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसके बारे में कुछ कहना काफी ज्यादा मुश्किल है. वहीं दूसरे ने लिखा कि सच में यहां तेंदुए ने शिकार के लिए उड़ान भरी है. एक अन्य ने लिखा कि अब समझ आया कि इसे बेरहम शिकारी क्यों कहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *