सांप और नेवले के बीच हुई खतरनाक लड़ाई
हम सभी जानते हैं कि सांप और नेवले की दुश्मनी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, बल्कि सदियों पुरानी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों ही एकदूसरे को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानते हैं. यही कारण है कि जब कभी इनका मुकाबला होता है तो ये तुरंत ही एकदूसरे के ऊपर हमला बोल देते हैं. इनकी लड़ाई में जहां एक सांप के पास उसका जहर सबसे बड़ा हथियार होता है तो वहीं नेवला अपनी फुर्ती और तेजी से पल भर में सांप का शिकार कर डालता है. इसी पुरानी रंजिश का नज़ारा हाल ही में इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में देखने को मिला, जिसमें सांप और नेवले के बीच जबरदस्त जंग छिड़ गई.
इस वीडियो की सबसे कमाल की बात ये है कि हैरान करने वाला ये मुकाबला एक गाय के सामने आ रहा है. क्लिप की शुरुआत में गाय बस खड़ी होकर तमाशा देख रही होती है, लेकिन जैसे-जैसे इन दोनों शिकारियों के बीच लड़ाई तेज होती है तो कैमरे का सीधा फोकस इन दो प्रतिद्वंद्वियों पर चला जाता है. अगर आप इस लड़ाई को देखेंगे तो यही कहेंगे कि ये लड़ाई अब उस मुकाम पर पहुंच चुकी है. जहां दोनों तू बड़ा की मैं बड़ा की लड़ रहे हैं और दोनों की लड़ाई में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप फन फैलाकर डराने की कोशिश करता है, तो नेवला गुस्से में सीधे उसके फन को अपने मुंह में दबाने की कोशिश करता है. काफी देर तक दोनों के बीच जानलेवा संघर्ष चलता रहता है. शुरुआत में तो माहौल हल्का-फुल्का लगता है, लेकिन कुछ ही पलों में यह टकराव बेहद खतरनाक रूप ले लेता है. नेवले के लगातार बढ़ते हमलों से सांप भी थकने लगता है और धीरे-धीरे पीछे हटने लगता है. हालांकि, इस पूरे वीडियो में चौंकाने वाली बात ये है कि अंत में नेवला जो लग रहा था कि इस जंग को जीत जाएगा वो अचानक से कहीं चला जाता है.
इस क्लिप को इंस्टा पर @ritesh\_kumar\_7395 ने शेयर किया है. जिसे 51 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की लड़ाई मैंने अपने जीवन में पहली बार देखी है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस लड़ाई का अंत ऐसा होगा इसकी कल्पना किसी ने कभी नहीं की होगी. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई कुछ भी कहो इस लड़ाई का पूरा मजा किसी ने अगर लिया तो वो गाय ही है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply