बाइक स्टंट के दौरान हुआ हादसा
यूं तो स्टंट की अगर बात की जाए तो पूरा इंटरनेट इसको लेकर पटा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टंट के वीडियो को लोगों द्वारा सिर्फ देखा नहीं जाता है बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी किया जाता है. यूजर्स स्टंट से जुड़े वीडियो को सिर्फ देखते नहीं है बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी करते हैं. हालांकि कई बार स्टंट के चक्कर के चक्कर में खेल भी हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
ऐसा कहा जाता है कि स्टंट एक ऐसा खेल है, जिसके सहारे हम आसानी से किसी को इंप्रेस कर सकते हैं. हालांकि कई बार स्टंट के चक्कर में ऐसा खेल देखा जाता है कि लोग अपना नहीं दूसरों का नुकसान करवा बैठते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदा बाइक पर चढ़कर स्टंट दिखाने की कोशिश कर रहा होता है और वो सामने से बाइक पर खड़ा भी हो जाता है. हालांकि अंत में उसे देख रहे लोगों के साथ ही खेल हो जाता है. जिसे देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि इसे ही कहते हैं कि करे कोई और भरे कोई!
यहां देखिए वीडियो
Humla Aachanak hua pic.twitter.com/LNzkdeoNhK
— Bhoomika Maheshwari (@sankii_memer) August 4, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक सड़क पर चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करता दिखता है. अपने कारनामे को और ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए वो अपनी बाइक पर खड़ा हो जाता है और अचानक उसके ऊपर से कूद जाता है. यह सब तब हो रहा है जब सड़क किनारे कई बच्चे खड़े होकर उसे देख रहे हैं और अंत में बाइक सड़क के एक किनारे मुड़ जाती है और वहीं खड़े एक बच्चे से टकरा जाती है. जिससे बच्चा बाइक के साथ खेत में गिर जाता है और उसका खेल वहीं खत्म हो जाता है.
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @sankii_memer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसलिए कहते है कि बिना सोचे समझे कही भी स्टंट नहीं करना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि भाई कुछ कहो इस बंदे ने बेवकूफ होने का परिचय दिया है. एक अन्य ने लिखा कि सड़क किनारे इस तरीके से कौन स्टंट करता है भाई. इसके अलावा और कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है.
Leave a Reply
Cancel reply