घोड़े पर स्कूल जाता दिखा बच्चा Image Credit source: Social Media
लोगों को घुड़सवारी देखने में जितनी रोमांचक लगती है, उतनी ही खतरनाक भी हो सकती है. ये खेल ऐसा है कि इसके लिए आपके पास हमेशा एक प्रशिक्षित ट्रेनर होना चाहिए क्योंकि जानवरों पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है. यही कारण है कि घुड़सवारी से जुड़े खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें लोग सिर्फ देखते नहीं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ पसंद करते हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है…वो एकदम हैरान करने वाला है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नन्हा बच्चा बिना किसी देखरेख के घोड़े को चलाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद अगर आपको लगे कि ये मामला विदेश का है तो आप पूरी तरीके से गलत है क्योंकि ये सीन भारत के मेघालय राज्य का है. इस वीडियो की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि बच्चा बिना किसी देखरेख घोड़े को किसी प्रोफेशनल राइडर की तरह काबू करता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग नजर आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए, पीठ पर बैग लटकाए, पश्चिम खासी हिल्स जिले की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच घोड़े की सवारी करता दिख रहा है. इस क्लिप को देखकर समझ आ रहा है कि इसे किसी ने अपने कार से शूट किया है. बच्चा बड़ी सहजता से घोड़े को नियंत्रित कर रहा है, जबकि उसके साथ एक काला कुत्ता भी दौड़ता हुआ नजर आता है. एक पल में घोड़ा कुत्ते के पीछे तेज रफ्तार से भागने लगता है, और फिर बच्चा दोबारा रास्ते पर लौटकर स्कूल की ओर बढ़ जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर इंस्टाग्राम यूज़र @twinklejoanna द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाईसाहब कुछ भी कहो ये वीडियो कमाल का है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस बच्चे ने पक्का घुड़सवारी सीखी होगी. एक अन्य ने लिखा कि घबराने की कोई बात नहीं है बच्चा डोगेश भाई की सिक्योरिटी में है.
Leave a Reply
Cancel reply