Viral Video: शादी के सास ने कर दिया खेल, दुल्हन को छोड़ मेहमानों की नजर में चढ़ी सासु मां

Spread the love

सास ने शादी में किया खेल Image Credit source: Pixabay

शादी चाहे भारत में हो या विदेश में, लगभग हर जगह एक नियम तय है कि आप दूल्हा और दुल्हन जैसी ड्रेस पहनकर शिरकत नहीं ले सकते हैं. यही कारण है अपने यहां की कोई महिला लाल रंग का लहंगा नहीं पहनते हैं. जिससे दुल्हन जैसा ग्लैमरस बनकर उसकी चमक को फीका न करें और विदेशों में किसी गेस्ट का सफेद गाउन पहनना तो लगभग नो एंट्री जैसा है, लेकिन क्या हो जब शादी के दिन सांस ही दुल्हन जैसा बनने की जिद्द कर जाए और वो सीधा शादी में पहुंच जाए?

ऐसा ही एक चौंकाने वाला किस्सा हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नई-नवेली दुल्हन ने Reddit पर अपनी शादी का तजुर्बा शेयर किया, जिसमें उसकी सास ने उसकी शादी के दिन बिल्कुल दुल्हन जैसी सफेद ड्रेस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पोस्ट के मुताबिक, डेस्टिनेशन वेडिंग की एक रात पहले सास जोर-जोर से रोने लगी थीं. सास का कहना था कि उनका बेटा क्यों बहू को बाकी सभी विकल्पों के ऊपर चुन रहा है.

यहां देखिए पोस्ट

My MIL cried the day we got married
byu/Kamikazepoptart inweddingshaming

दुल्हन के मुताबिक, ऐसा लग रहा था कि सास शादी में आईं ही सिर्फ अपनी नाखुशी दिखाने और सबका ध्यान खींचने के लिए थीं. जब उन्होंने दुल्हन जैसा सफेद गाउन पहना, तो मेहमानों का ध्यान दुल्हन की बजाय उनकी ओर चला गया. हैरानी की बात तो ये रही कि सास ने न तो शादी की गेस्ट बुक पर साइन किया, न कोई गिफ्ट या कार्ड दिया, यानी उनका उद्देश्य बस अपनी नाराज़गी दिखाना था.

ये पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में आते ही लोगों के बीच वायरल हो गया और इस पर हर किसी ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों को जहां सांस को सही बताया तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आए. वहीं. एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा, गेस्ट बुक पर साइन नहीं किया, गिफ्ट नहीं दिया, लेकिन सफेद ड्रेस पहनकर फोटो में नजर जरूर आना था. इन घटनाओं से ये साफ होता है कि शादी के साथ आने वाले रिश्ते, खासकर सास-बहू के, बेहद जटिल और भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *