लाबुबू डॉल की पूजा करती महिला का वीडियो वायरलImage Credit source: Twitter/@TyrantOppressor
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक गुड़िया काफी चर्चा में है, जिसका नाम लाबुबू डॉल है. ये डॉल देखने में ही अजीब लगती है. इसीलिए कुछ लोग इसे शैतानी डॉल भी कहते हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोग ये भी दावा करते हैं कि ये डॉल बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि यह एक प्राचीन राक्षस से जुड़ी हुई है. हालांकि बीते मई महीने में जब लाबूबू गुड़िया वायरल हुई थी, जब एक्ट्रेस अनन्या पांडे सहित कई मशहूर हस्तियों को इसे ले जाते हुए देखा गया था. फिलहाल इस लाबुबू डॉल से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला अन्य देवी-देवताओं के साथ इसकी पूजा करती नजर आती है. उसका कहना है कि यह गुड़िया चीन की भगवान है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलवार कमीज पहने एक महिला हाथ में लाबुबू डॉल लिए बेड पर बैठी हुई है और उससे एक लड़की पूछती है कि कौन है ये? तो महिला जवाब देती है ‘चीन के भगवान’. इसके बाद वह उस गुड़िया को अपने मंदिर के पास ले जाती है और पूजा करना शुरू कर देती है. वहीं, पास में बैठा एक आदमी गुड़िया के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेता नजर आता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TyrantOppressor नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘एक भारतीय लड़की ने अपनी मां को बताया कि लाबूबू एक चीनी देवता हैं. बस इतना सुनते ही उन्होंने लाबूबू की पूजा शुरू कर दी. जय लाबूबू’. महज 25 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यहां देखें वीडियो
An Indian girl told her mother that Labubu is a chinese god.
Just hearing this she started worship Labubu.
Jai Labubu 🙇🏻♀️🚩 pic.twitter.com/E5PoR9fZKj
— Oppressor (@TyrantOppressor) August 13, 2025
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने कहा, ‘धर्मों की शुरुआत सचमुच इसी तरह होती है. कोई कुछ बनाता है, कोई उसपर यकीन कर लेता है और अचानक हम सब 33,000 देवताओं की पूजा करने लगते हैं’, तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘यह मासूमियत की आखिरी पीढ़ी है’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मूर्तिपूजक कर्मकांड का सहारा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते’.
ये भी पढ़ें: ये यूपी है भैया! बाढ़ में बहकर आया मगरमच्छ, लड़कों ने पकड़कर करा दी बाइक की सवारी
Leave a Reply
Cancel reply