शादी को लेकर लड़की ने दिया दिलचस्प जवाब Image Credit source: Social Media
सोशल मीडिया पर यूं तो कई तरह के वीडियो लोगों को देखने के मिल जाते हैं. हालांकि कई बार हम लोगों के सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद हमारी स्क्रोल करती ऊंगलियां एकदम से रुक जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक लड़की से शादी और लड़के की सैलरी को लेकर सवाल किया गया. जिस पर लड़की ने ऐसा जवाब दिया. जिसकी उम्मीद कभी किसी ने नहीं की थी. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया.
अगर सीधे शब्दों में कहे तो आज के समय में लोग डिजिट के दिवाने है. उन्हें रिश्ते से कोई मतलब नहीं है. ऐसे में हर कोई अपना पार्टनर चुनने से पहले उसकी सैलरी और उसके काम के बारे में जरूर जानना चाहता है. आज के दौर में, जहां ज़्यादातर लोग लग्ज़री लाइफस्टाइल के पीछे भाग रहे हैं, वहीं इस वायरल वीडियो में एक लड़की ने शादी के लिए लड़के की मिनिमम सैलरी को लेकर ऐसा जवाब दिया. जिसे सुनकर यकीन मानिए हर लड़के के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में एक लड़का लड़की के पास जाता है और उससे पहले उसका नाम पूछता है. इसके बाद वो मुस्कुराते हुए अपना नाम “ऐश्वर्या” बताती है. जिसके बाद वो सवाल करता है कि आप जिससे शादी करेंगी, उसकी मिनिमम सैलरी कितनी होनी चाहिए? इस पर ऐश्वर्या का सीधा और दिल छू लेने वाला जवाब आता है—बस इतना हो कि हम दोनों एक-दूसरे का पेट पाल सकें, वही काफी है. लड़की का जवाब इतना सादगी भरा होता है कि हर किसी को ये वीडियो पसंद आ रहा है.
इस वीडियो को इंस्टा पर @crezy\_shan द्वारा शेयर किया गया है और कमेंट सेक्शन में लोग हार्ट वाले इमोजी बरसाएं जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी लड़की अगर आज के जमाने में हमें मिल जाए तो हम लोग 16 की जगह 32 सोमवार का उपवास कर लेंगे. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई सच कहूं तो इस लड़की को दिल से सैल्यूट है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अगर ऐसी लड़की मिल जाए तो जीवन में और कुछ नहीं चाहिए.
Leave a Reply
Cancel reply