Viral Video: रूस-यूक्रेन वॉर में Hero बनी पालतू बिल्ली… सायरन बजते ही होती है अलर्ट, खोज लेती है बंकर का रास्ता

Spread the love

यूक्रेन की सबसे समझदार बिल्ली Image Credit source: Social Media

यूक्रेन में एक बिल्ली इन दिनों पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वजह है उसका असाधारण व्यवहार. लगातार रूसी गोलाबारी और हवाई हमलों के बीच यह बिल्ली बम-शेल्टर का रास्ता याद कर चुकी है और खतरे के समय खुद ही अपने मालिकों को वहां तक ले जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उसकी मालकिन विक्टोरिया इल्किव ने दिखाया कि कैसे उनका पालतू तेजी से इमारत की गलियारों से दौड़ता हुआ शेल्टर तक पहुँचता है और बीच-बीच में पीछे मुड़कर यह भी देखता है कि विक्टोरिया उसके पीछे आ रही हैं या नहीं.

यह वीडियो सबसे पहले टिकटॉक पर डाला गया था, जिसके बाद यह कई प्लेटफॉर्म पर फैल गया और दुनिया भर के लोगों ने इसे देखा. सबसे पहले यूक्रेनी ऑनलाइन पोर्टल पर शेयर किया गया. जहां बिल्ली की मालकिन विक्टोरिया ने बताया कि ये कैसे उनकी जिंदगी में कैसे आई. उन्होंने और उनके पति ने 5 साल पहले इसे एक शेल्टर से गोद लिया था. समय के साथ इसने सुरक्षित रास्ता याद कर लिया और अब हर सायरन बजने पर तुरंत अपने मालिकों को शेल्टर तक पहुंचा देती है.

कहां मिली ये बिल्ली?

विक्टोरिया बताती हैं, मेरे पति हमेशा से एक सुनहरे रंग की बिल्ली चाहते थे. एक दिन हमने सोशल मीडिया पर देखा कि एक शेल्टर में एक ऐसी बिल्ली को नया घर चाहिए. उसकी पिछली मालकिन बीमारी के कारण गुजर चुकी थीं. हम तुरंत वहां पहुंचे.

शेल्टर दरअसल एक चार कमरे का फ्लैट था, जिसमें करीब 25 बिल्लियां रहती थीं. हमें कहा गया कि हम चाहें तो किसी भी बिल्ली को चुन सकते हैं, लेकिन यह बिल्ली खुद हमारे पास आई और गोद में बैठ गई. उसी पल हमें लगा कि यही हमारी है. अगले ही दिन हम इसे अपने साथ घर लेकर आ गए.

यहां देखिए वीडियो

शुरुआत के दिनों में ये हमारे साथ काफी डरी-सहमी रहती थी. नए माहौल को अपनाने में उसे समय लगा. मगर तीन साल से ज्यादा समय साथ बिताने के बाद वह न सिर्फ अपने मालिकों पर भरोसा करने लगी बल्कि उनकी आदतों को भी समझने लगी. विक्टोरिया बताती हैं कि युद्ध के दौरान जब भी सायरन बजता है, उनकी बिल्ली पहले उनकी ओर देखती है और फिर रास्ता पकड़ लेती है. हमें कभी इसे सिखाना नहीं पड़ा. कुछ बार हम इसे अपने साथ पार्किंग में बने बम शेल्टर तक ले गए थे. बस इतना काफी था. अब जब भी खतरे का संकेत मिलता है, यह हमें खुद शेल्टर तक ले जाती है. सबसे खास बात यह है कि यह धमाकों से डरती नहीं है. अगर घर पर अकेली रह जाए तो बिस्तर के नीचे छिप जाती है.

इस अनोखे व्यवहार ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. विक्टोरिया और उनके पति का कहना है कि उनके लिए यह सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा है. मुश्किल हालात में भी यह बिल्ली उनकी सुरक्षा का ध्यान रखती है और अपनी मासूमियत और समझदारी से उन्हें ताकत देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *