ई-रिक्शावाले ने बैठाया ऐसा जुगाड़Image Credit source: Social Media
जुगाड़ की बात जब कभी आती है तो जहन में पहला ख्याल इंडियंस का ही आता है. जो अपने कारनामों से लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो भी ऐसे होते हैं. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो जाते हैं. कई बार तो ऐसा देखा जाता है कि लोग अपना काम निकालने के लिए जबरदस्त टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं और इनके वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक ई-रिक्शा वाले ने अपने पैसेंजर के लिए एक खतरनाक लेवल का जुगाड़ बैठाया है. जिससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना हो!
हम सभी जानते हैं कि अपने यहां सड़के बरसात के मौसम में दरिया बन जाती है. ऐसे में जिनका काम रोज का होता है उन्हें आंधी आए या बारिश इससे मतलब नहीं होता है. वो तो अपना काम निकालने के लिए तरीके ढूंढ ही लेते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक ई-रिक्शे वाले ने कमाल का जुगाड़ बैठाया है. जिससे उसके यात्री आराम से उसके रिक्शे में आकर बैठ जाएंगे और उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं झेलनी पड़ेगी. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इसने सवारियों की बड़ी समस्या का निदान कर दिया है.
यहां देखिए वीडियो
क्या कहता था अमेरिका, अब हम कहते हैं तू क्या है बे 😂🤣🤣
😂 इंडियन जुगाड़ 😂 pic.twitter.com/m873fjUDT4
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) August 13, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सड़क पर काफी पानी भरा हुआ है. इस बीच दौरान एक शख्स अपने घर से बाहर निकलता है और उसके सामने ई- रिक्शा आ जाती है. अब पहली नजर में लोगों को यही लगेगा कि अगर ये बंदा रिक्शे पर बैठा तो उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा लेकिन रिक्शे ने अपने वाहन में एक फोल्डिंग वाली सीढ़ी बांधी होती है, जिसका एक सिरा गेट पर बंधा होता है और दूसरा खुला होता है. अब जैसे ही वो उसे खोलता है यात्री आराम से रिक्शे पर बैठ जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @SinghKinngSP नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में रिक्शेवाले की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई वाह! बंदे ने सवारी के लिए क्या जुगाड़ बैठाया है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस बंदे की जितनी ज्यादा तारीफ की जाए उतना कम है. एक अन्य ने लिखा जुगाड़ से इस बंदे ने जबरदस्त काम किया है.
Leave a Reply
Cancel reply