बेटी को उठाते हुए शख्सImage Credit source: Instagram/@scaryencounter
सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिजन्स हैरान और सहमे हुए हैं. इस वीडियो में एक शख्स रात के 3 बजे अपनी बेटी के कमरे में जाता है, क्योंकि उसे वहां से अजीब-सी हंसी की आवाज सुनाई दे रही थी. लेकिन वहां जाते ही जो मंजर उसने देखा, वो किसी के भी रोंगटे खड़े करने के लिए काफी था.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी-सी बच्ची कमरे में अलमारी के बगल में फर्श पर अकेली बैठी हुई है. पहले तो शख्स को सब कुछ नॉर्मल लगा, लेकिन तभी अचानक अलमारी से दो डरावने हाथ निकलते हैं और बच्ची के बालों से खेलने लगते हैं. यह देख शख्स बुरी तरह घबरा जाता है और दौड़कर अपनी बेटी के पास जाता है, लेकिन तब तक हाथ गायब हो चुके थे.
हैरानी की बात यह है कि जिस जगह से हाथ निकलते दिखाई दिए, वहां सिर्फ एक गुड़िया पड़ी थी. वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स अपनी बेटी को पुकारता है और उसे हिलाता है, लेकिन बच्ची बिना रिएक्ट किए चुपचाप बैठी रहती है, मानो उसे कुछ पता ही न हो.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @scaryencounter नामक एक पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में अधिकांश नेटिजन्स हैरानी जताते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
एक यूजर ने लिखा, मुझे तो वो गुड़िया ही प्रेतवाधित लग रही है. दूसरे ने कहा, यह वीडियो मैंने रात में देखा, मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए. एक और यूजर ने सलाह दी, इस घर को तुरंत साफ और पवित्र करने की जरूरत है.
वीडियो की सच्चाई पर उठे सवाल
हालांकि, कई नेटिजन्स इस वीडियो को फर्जी बता रहे हैं. उनका कहना है कि कोई भी पिता अपनी बेटी को बचाने से पहले उसका वीडियो क्यों बनाएगा? एक यूजर ने लिखा, अगर सच में ऐसा कुछ हुआ होता, तो कोई भी पिता अपनी बेटी को तुरंत गोद में उठाकर वहां से भागता, न कि उसे हिलाता रहता.
डिस्क्लेमर: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लिखी गई है. टीवी9 भारतवर्ष इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
Leave a Reply
Cancel reply