Viral Video: मौत को मात देकर ऐसे बचाई अपनी जान, CCTV कैमरे में कैद हुआ ऊपर वाले का चमत्कार

Spread the love

शख्स ने ऐसे बचाई अपनी जान Image Credit source: Social Media

कहते हैं कि अगर किस्मत आपके साथ है तो आप मौत को आराम से मात दे सकते हैं. इसके कई किस्से आपने आजतक पढ़े और सुने होंगे. वैसे इन दिनों इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जहां एक बंदे ने अपनी किस्मत से मौत को मात दे दिया. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक युवक अचानक किसी इमारत की छत से नीचे गिरता है और सीधा नीचे खड़ी कार के शीशे पर आकर टकराता है. इसके बाद कुछ ऐसा होता है, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कि होती है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बंदा छत से गिरता है और सीधा कार के ऊपर आ टपकता है. ऐसे में जैसे ही बंदा गिरता है तो पलभर में कार की विंडशील्ड पूरी तरह टूट जाती है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उस युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आती और वो बच जाता है. हैरानी की बात तो ये है कि बंदा चुपचाप कार में से निकलता है और वहां से निकल जाता है. ऐसा लगता ही नहीं कि उसके साथ कुछ हुआ है. बंदे की इसी हरकत के कारण वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो

ये पूरा वीडियो पास लगे CCTV में कैद हो जाती है. हालांकि ये वीडियो कहां का है, इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. इसको लेकर इंटरनेट पर लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं. कुछ का मानना है कि ये कोई चोर था जिसकी किस्मत सही समय पर उसका साथ दे गई. जबकि कई यूजर्स का कहना है कि यह असल घटना नहीं बल्कि एक स्टंट हो सकता है। उनका तर्क है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद किसी का बिना चोट खाए बच जाना लगभग असंभव है.

इस वीडियो को इंस्टा पर studio_n_media नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बंदा तो रियल लाइफ सुपरमैन है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये वीडियो किसी चमत्कार से कम नहीं है कि बंदे कि जान बच गई नहीं तो इसकी जान भी जा सकती थी. एक अन्य ने लिखा कि घटना असल में हुई है तो यह किसी के लिए भी खतरनाक मिसाल बन सकती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *