Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर फोन चोरी करते पकड़ी गई चोरनी, फिर दिखा कुछ ऐसा सीन, देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

Spread the love

फोन चोरी करते पकड़ी गई लड़की

आज के समय में मेट्रो केवल सवारी का एक साधन नहीं बल्कि रीलबाजों का एक ऐसा अड्डा बन चुका है, जहां हर दूसरा आदमी आकर रील शूट करने लगता है. जिससे वो किसी भी तरह लोगों के फेमस हो जाए. ऐसा ही कुछ इन दिनों सामने आया है. जहां कई लोगों ने मिलकर बीच मेट्रो स्टेशन पर प्रैंक किया और फिर कुछ ऐसा देखने को मिला. जिसके बारे में वहां मौजूद किसी यात्री ने सोचा भी नहीं था. हालांकि अगर सही समय पर ये पता नहीं चलता कि एक प्रैंक है तो तगड़ा बवाल देखने को मिल सकता था.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सामने आया है. जहां भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन पर शूट किए गए एक प्रैंक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया. वीडियो में एक लड़की नजर आती है, जो बड़ी चुपके से एक युवक की जेब से उसका मोबाइल फोन निकाल लेती है. जैसे ही वह फोन निकालती है, वहां मौजूद एक दूसरा शख्स इस हरकत को देख लेता है और जोर-जोर से चिल्लाने लगता है, अरे! ये चोरी कर रही है, इसका फोन वापस कर.

यहां देखिए वीडियो

अब जैसे ही ये बात वहां मौजूद अन्य लोगों को पता चलती है. वहां हड़कंप मच जाता है. भीड़ के बीच घबराई हुई लड़की सफाई देने लगती है, नहीं-नहीं ये सब एक प्रैंक था. हम वीडियो शूट कर रहे थे, कैमरा उधर लगा है. हालांकि यह सच था कि पूरी घटना एक प्रैंक वीडियो का हिस्सा थी, लेकिन जिस युवक ने उसे टोका, वह इसे मजाक नहीं समझ पाया और काफी नाराज हो गया. लड़की की सफाई से वह संतुष्ट नहीं हुआ, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया.

हालांकि बाद में लड़की और उसकी टीम ने सभी से माफी मांगी और वहां से चले गए. इस वीडियो को इंस्टाग्राम सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया है. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और हर कोई इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे ये कौन सा तरीका है प्रैंक करने का. वहीं दूसरे ने वीडियो पर लिखा कि इस तरह के प्रैंक कभी भी किसी बड़ी मुसीबत या हादसे की वजह बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *