राखी पर लड़की ने की मदद Image Credit source: Pixabay
आज भले ही धरती से इंसानियत खत्म हो गई हो, लेकिन कुछ लोग है…जिन्होंने इंसानियत को अपने अंदर अभी तक बचाकर रखा है. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों सामने आई है. जहां एक Reddit यूज़र ने बताया कि किस तरह एक अंजान लड़की ने उसकी जिंदगी में आकर मदद की. जब मैं पूरी तरीके से अपनी हिम्मत को हार चुका था. शख्स ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि मेरी हालत ऐसी हो गई थी कि मेरे पास किराया और लोन की किस्त भरने के पैसे नहीं थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित मदद की उम्मीद में मैंने रेडिट पर ये पोस्ट डाला. जिसके बाद मेरे साथ चमत्कार हो गया. दरअसल मुझे ये अंदाजा ही नहीं था कि कोई अजनबी मेरी इस तरीके से आकर मदद कर देगा. उसने Reddit का सहारा लिया, लेकिन उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि कोई बिल्कुल अजनबी उसकी मदद के लिए आगे आएगा.
यहां देखिए पोस्ट
A stranger helped me with ₹2.8k during a desperate moment… and then
by
u/xo_aum in
indiasocial
यूज़र के मुताबिक, वह किराया और लोन की बकाया रकम चुकाने में असमर्थ था और समय पर पैसे जुटाने का कोई तरीका नहीं बचा था. उसकी एकमात्र उम्मीद एक इंटरनेशनल क्लाइंट से आने वाला पेमेंट था, लेकिन परेशानी यह थी कि उसका PayPal अकाउंट काम नहीं कर रहा था.
मजबूरी और बेबसी में उसने Reddit पर एक पोस्ट डाली, जिसमें किसी ऐसे व्यक्ति से मदद मांगी, जिसका PayPal और UPI अकाउंट ठीक से चल रहा हो. उसकी उम्मीद से परे, एक पूरी तरह अजनबी लड़की ने तुरंत 2,800 रुपये की मदद की पेशकश कर दी. इस तरह की दयालुता, खासकर सोशल मीडिया पर, बहुत कम देखने को मिलती है. यह कदम मेरे लिए चौंकाने वाला और भावुक कर देने वाला था.
पोस्ट को रेडिट पर @xo\_aum ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि एक अजनबी ने मेरी मुश्किल घड़ी में ₹2,800 की मदद की. हैरानी की बात तो ये है कि जब मैंने उसे लौटाने की कोशिश की तो उसने मुस्कुराते हुए कहा कि चिंता मत करो, इन पैसों को राखी का तोहफा मान लो… जो तुम्हें एक बड़ी बहन ने दिया है.
Leave a Reply
Cancel reply