महिला ने अपने बेटे को सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और सोचने पर मजबूर कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे की चालाकी पर मां ने एकदम ज़बरदस्त जवाब दिया. देखा गया है कि अकसर कुछ बच्चे, माता-पिता की प्रॉपर्टी या संपत्ति अपने नाम करवा कर बाद में उन्हें अकेला छोड़ देते हैं. ऐसी घटनाएं लोगों को दुखी और नाराज़ कर देती हैं. लेकिन इस वीडियो में कहानी पूरी तरह उलटी पड़ गई.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का अपनी मां के पास पहुंचता है और कहता है, “ये राशन कार्ड साइन करो.” दरअसल, वो मां की प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने का चालाक प्लान बनाता है. मां बेफिक्री से कागज़ों पर साइन कर देती हैं. बेटा बड़ा खुश होकर कहता है, “अब ये प्रॉपर्टी मेरी हो गई!” इसके बाद मां मुस्कराते हुए जवाब देती हैं, “बेशक, लेकिन इस प्रॉपर्टी पर 2 करोड़ का लोन है.अब इसे चुकाना भी तेरा ही काम है.” ये सुनकर लड़के की हालत खराब हो जाती है और वो सिर पकड़कर बैठ जाता है.
यहां देखिए वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर its_ankita_yogi नाम की क्रिएटर ने सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए शेयर किया है. इतनी स्मार्टनेस और ह्यूमर से भरे इस सीन को देखकर लोगों के कमेंट्स की बारिश हो गई. किसी ने लिखा, मम्मी जी ने कमाल कर दिया! तो कोई बोला, बुरे काम का अंजाम बुरा ही होता है. बहुत से लोग तो हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए और फनी इमोजी के साथ अपनी राय जाहिर की.
वीडियो को लेकर एक सकारात्मक मैसेज भी निकलकर आया. जब कोई गलत इरादा रखता है, तो कई बार समझदारी और चतुराई से उलटा उसी के साथ हो जाता है. वायरल कैप्शन और डायलॉग्स की वजह से यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बन गया.
असल जिंदगी में ऐसा होना कई परिवारों के लिए गंभीर परेशानी भी बन सकता है, लेकिन इस वीडियो में मां ने न सिर्फ बेटे के प्लान की हवा निकाल दी, बल्कि उसे यह भी सिखा दिया कि चालाकी से बड़ा दांव हमेशा समझदारी का ही होता है.
Leave a Reply
Cancel reply