मां से गुस्सा हुई बेटी Image Credit source: Social Media
बच्चों को लेकर एक बात हमेशा से कही जाती है कि इनकी मासूमियत के आगे कठोर से कठोर बंदा भी हार जाता है क्योंकि ये जो कुछ भी बोलते हैं. उसमें उनका कोई स्वार्थ देखने को नहीं मिलता है क्योंकि ये अपनी हर बात को दिल से कहते हैं. यही कारण है कि इनकी मासूमियत से भरी बातें हर किसी को पसंद आती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. जहां एक क्यूट सी बच्ची ने पिता के सामने ऐसी डिमांड रखी, जिसे देखने यकीन मानिए आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्ची खूब बिलख-बिलख कर रोती नजर आ रही है. हैरानी की बात तो ये है कि उसकी मां उसका वीडियो रिकॉर्ड करने में व्यस्त है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि पढ़ाई के दौरान हुई किसी गलती पर मां ने बच्ची को डांटा, जिससे बच्ची आहत हो गई है और गुस्से में उसने अपनी मां को ऐसी बात कही. जिसे सुनने के बाद यकीन मानिए आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में एक छोटी बच्ची अपनी मां से नाराज होकर खूब रो रही है. वजह पढ़ाई में हुई गलतियां हैं, जिससे मां ने उसे डांटा. वीडियो में बेटी कहती सुनाई दे रही है कि वह अपने पापा से बोलेगी कि दूसरी मम्मी लेकर आएं. वह जोर देकर कहती है, “दुनिया की सबसे गंदी मम्मी मिली है, रोज बिना देखे मारते रहोगे.” वहीं, मां भी पढ़ाई पर जोर देते हुए चिल्लाती हैं, “तो पढ़ाई तो करनी पड़ेगी ना!” वीडियो में साफ पता चलता है कि मां वीडियो बनाते हुए भी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं, जबकि बच्ची परेशान होकर बिलख रही है.
इस वीडियो को इंस्टा पर narpat_khadav_9468 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बच्ची कितनी ज्यादा प्यारी है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि बच्ची को इस लेवल पर टॉर्चर करना बिल्कुल ठीक नहीं है. एक अन्य ने लिखा कि इस बच्चे की बात को सुनने के बाद मैं अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा हूं
Leave a Reply
Cancel reply