Viral Video: मनाली की सड़कों पर विदेशी पर्यटक ने ऐसा क्या किया, जो देखते ही भड़के लोग, बोले- अरेस्ट करो

Spread the love

मनाली में विदेशी के खतरनाक स्केटबोर्डिंग स्टंट पर लोग हुए नाराजImage Credit source: X/@iNikhilsaini

मनाली की सड़कों पर स्केटबोर्डिंग करते एक विदेशी पर्यटक (Foreign Tourist Skateboarding) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसने लेकर नेटिजन्स खासकर भारतीयों में काफी गुस्सा है और वे इसे बेहद खतरनाक बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा करके विदेशी पर्यटक न सिर्फ अपनी जान खतरे में डाल रहा है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में हेलमेट और दस्ताने पहने एक विदेशी पर्यटक को मनाली की घुमावदार सड़कों पर स्केटबोर्डिंग करते हुए देखा जा सकता है. वह बड़ी आसानी से बाइकों, कारों, ट्रकों और यहां तक कि गायों को भी पीछे छोड़ते हुए जिगजैग मूव्स दिखा रहा है.

एक जगह विदेशी सामने से आ रही एक गाड़ी से टकराते-टकराते बचता है, जिसे देखकर लोग और भी ज्यादा चिंतित हो गए हैं. @iNikhilsaini एक्स हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को साढ़े 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

निखिल सैनी नाम के एक्स यूजर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, मनाली में स्केटबोर्डिंग करते एक विदेशी पर्यटक ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें हर मोड़ पर दृश्य बेहद खतरनाक लग रहा है. यूजर ने कहा, यह न केवल उसके लिए, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी जोखिम भरा है. निखिल के इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. ये भी देखें:Viral: आया था एग्जाम देने, बीच में ही सो गया छात्र, फिर मास्साब ने जो किया वो देखने लायक है

मनाली की सड़कों पर विदेशी के स्केटबोर्डिंग स्टंट से भड़के लोग

एक यूजर ने भड़कते हुए टिप्पणी की, उसे कुछ हो गया, तो भारत का ही नाम खराब होगा. दूसरे ने तंज कसा, भारतीय सड़कें सामान्य ड्राइविंग के लिए ही नहीं बनी हैं, स्केटिंग तो दूर की बात है. ऐसा करके बंदा अपनी जान को जोखिम में डाल रहा है.

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, अगर कोई भारतीय पर्यटक उनके देश में ऐसा करता, तो अब तक निर्वासित कर दिया गया होता. वहीं, कई यूजर्स हिमाचल पुलिस को टैग करके पर्यटक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *