मां ने बच्ची का नाम रखा इंडिया
बच्चे के जन्म लेने से पहले ही माता-पिता के साथ-साथ पूरा परिवार आने वाले नन्हे मेहमान का नाम सोचने में लग जाता है. ऐसा हो भी क्यों न, आखिर नाम जिंदगी भर के लिए हमारी पहचान होता है. ऐसे में क्या हो जब कोई अपने बच्चे का नाम देश के नाम पर रख दे. सुनने में आपको ये बात अजीब जरूर लग रही होगी, लेकिन ये बात सच है और इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जिसमें एक महिला ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रख दिया. इसका कारण उसने जब बताया तो हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
वीडियो में एक प्यारी से बच्ची से शख्स ने जब उसका नाम पूछा तो उसने बड़े ही मासूम अंदाज में अपना नाम इंडिया बताया है और मुस्कुराने लगती है. बच्ची की प्यारी मासूमियत और प्यारी मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो में बच्ची की मां भी नजर आती हैं, जो बताती हैं कि उसने अपनी बच्ची का नाम भारत क्यों रखा? वो कहती है कि भारत एक खूबसूरत देश हैं और उनकी बातों में भारत के प्रति स्नेह साफ झलकता है. यही कारण है कि इस चंद सेकंड के वीडियो लोग बार-बार देख रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बच्ची और उसकी मां अमेरिका की रहने वाली हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बच्ची की हंसी और मां की बातों से पता चलता है कि वो भारत की संस्कृति, सौंदर्य और विविधता की कायल हैं. अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि बच्ची की मासूमियत के लिए बल्कि मां के भारत प्रेम के लिए भी चर्चा में है. इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई बच्ची की प्यारी मुस्कान की तारीफ कर रहा है, तो कोई मां के भारत प्रेम को सराह रहा है.
इस वीडियो को इंस्टा पर seetherealindia नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई इस बच्ची के वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि सच में ऐसे वीडियो को देखने के बाद सीना गर्व से चौड़ा हो गया. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अगर किसी को
भारत की खूबसूरती और संस्कृति देखनी है, तो आप इस वीडियो को देख लीजिए.
Leave a Reply
Cancel reply