Viral Video: बर्फ के अंदर तैयार होती है ये दिलचस्प कॉफी, तरीका देख जरूर भन्ना जाएगा आपका दिमाग

Spread the love

ऐसे तैयार होती है आइस कॉफी Image Credit source: Social Media

अक्सर आपने दो तरह की कॉफी के बारे में पढ़ा और सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक कॉफी ऐसी होती है. जिसे बर्फ की मदद से तैयार किया जाता है. सुनने में आपको ये बात थोड़ी अजीब जरूर लग सकती है, लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है. दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं आइस कॉफी के बारे में, जिसका वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें बताया गया है कि कैसे एक आइस कॉफी को तैयार किया जाता है. जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान नजर आ रहे हैं.

अब कहने के लिए आइस कॉफी को तो गर्म कॉफी की तरह ही बनाया जाता है, लेकिन इसमें उबलते हुए दूध में नहीं बल्कि बर्फ में जमी में दूध डालकर इसे तैयार किया जाता है. इसके तैयार करने का अनूठा ढंग लोगों को इसे अपनी ओर काफी ज्यादा खींचता है. अब इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इसके पूरे प्रोसेस एक छोटी सी क्लिप में समझाया गया है, जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और लोग इसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उबली हुई कॉफी को सीधे पहले बर्फ के बक्से के आकार, जिसके अंदर एक खाली गिलास की आकृति में डाला जा रहा है. इसके बाद उसे फ्रॉट करके उसमें दूध मिलाया जाता है और इस आइस कॉफी को तैयार किया जाता है. क्लिप के आखिर में नजर आता है कि बंदा कॉफी के पेस्ट खुरचकर उसमें से बाहर निकालता है. जिससे हमारी आइस या आइस्ड कॉफी होती है. कॉफी लवर्स को इसका टेस्ट काफी ज्यादा पसंद आता है.

इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये कॉफी तो दूसरी कॉफी की तरह ही है…बस बनाने का तरीका अलग है. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये सब कुछ नहीं है केवल अमीरों के चोंचले है. जो हम लोगों को देखने में पसंद आते है. एक अन्य ने लिखा कि मैं भी इसे एक बार घर पर बनाने का ट्राई करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *