Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए कुत्ता बना सुपरहीरो, खास स्टाइल में लगाई बिल्डिंग से छलांग

Spread the love

कुत्ते ने ऐसे बचाई बच्चों की जान

सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जिसमें गली में बच्चे मस्ती-मजाक करते हुए खेल रहे थे, चारों तरफ उनकी हंसी गूंज रही थी. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा होता है…जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कि होती है. दरअसल इस दौरान सबके सामने कुछ ऐसा नजारा आता है. जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कि होती है और सबकी धड़कने बढ़ जाती है. इसी दौरान क्लिप में एंट्री होती है कि किसी सुपरहीरो की…जो इंसान नहीं बल्कि एक पालतू जर्मन शेफर्ड था. जिसे बता दिया कि एक कुत्ते को लोग क्यों अपना वफादार साथी मानते हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि CCTV फुटेज में तीन-चार बच्चे खेल रहे होते हैं. इसी दौरान उनके पीछे एक कुत्ता पड़ जाता है. जिसकी बच्चों को तो कोई खबर नहीं लगती है, लेकिन दूर बैठा जर्मन शेफर्ड को ये चीज नजर आ जाती है और वो तुरंत ही उन्हें किसी सुपरहीरों की तरह बचाने के लिए चला जाता है. ये पूरा नजारा कैमरा में रिकॉर्ड हो जाता है और अब ये लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग सिर्फ देख नहीं रहे हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

क्लिप के अंत में नजर आता है कि जर्मन शेफर्ड झट से घर के गेट को फांदता है और सड़क पर कूदकर उस आवारा कुत्ते की तरफ तेजी से बढ़ता है. इस दौरान वो जिस बहादुरी के साथ बच्चों को बचाता है वो अपने-आप में काबिल-ए-तारीफ है. जर्मन शेफर्ड इतने जोश से उस कुत्ते को धक्का देता है कि वह पलटकर भी देखने की हिम्मत नहीं करता. मासूम बच्चा फिर अपने दोस्तों के साथ सुरक्षित घर की ओर भाग जाता है, वहीं हमारा गली का सुपरहीरो संतोष भरे कदमों के साथ वापस अपने घर लौट आता है.

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में ये कुत्ता काफी ज्यादा बहादुर है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अच्छा हुआ ये पूरा नजारा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया नहीं तो कोई नहीं समझ पाता ह. एक अन्य ने लिखा कि इस क्लिप को देखकर समझ आ गया कि कुत्ते सच में कितने ज्यादा वफादार होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *