कुत्ते ने ऐसे बचाई बच्चों की जान
सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है. जिसमें गली में बच्चे मस्ती-मजाक करते हुए खेल रहे थे, चारों तरफ उनकी हंसी गूंज रही थी. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा होता है…जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कि होती है. दरअसल इस दौरान सबके सामने कुछ ऐसा नजारा आता है. जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं कि होती है और सबकी धड़कने बढ़ जाती है. इसी दौरान क्लिप में एंट्री होती है कि किसी सुपरहीरो की…जो इंसान नहीं बल्कि एक पालतू जर्मन शेफर्ड था. जिसे बता दिया कि एक कुत्ते को लोग क्यों अपना वफादार साथी मानते हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि CCTV फुटेज में तीन-चार बच्चे खेल रहे होते हैं. इसी दौरान उनके पीछे एक कुत्ता पड़ जाता है. जिसकी बच्चों को तो कोई खबर नहीं लगती है, लेकिन दूर बैठा जर्मन शेफर्ड को ये चीज नजर आ जाती है और वो तुरंत ही उन्हें किसी सुपरहीरों की तरह बचाने के लिए चला जाता है. ये पूरा नजारा कैमरा में रिकॉर्ड हो जाता है और अब ये लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग सिर्फ देख नहीं रहे हैं बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
In Rishikesh, A dog jumped like a superhero to save children from another dog.
pic.twitter.com/IwN1FUZgrN— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 9, 2025
क्लिप के अंत में नजर आता है कि जर्मन शेफर्ड झट से घर के गेट को फांदता है और सड़क पर कूदकर उस आवारा कुत्ते की तरफ तेजी से बढ़ता है. इस दौरान वो जिस बहादुरी के साथ बच्चों को बचाता है वो अपने-आप में काबिल-ए-तारीफ है. जर्मन शेफर्ड इतने जोश से उस कुत्ते को धक्का देता है कि वह पलटकर भी देखने की हिम्मत नहीं करता. मासूम बच्चा फिर अपने दोस्तों के साथ सुरक्षित घर की ओर भाग जाता है, वहीं हमारा गली का सुपरहीरो संतोष भरे कदमों के साथ वापस अपने घर लौट आता है.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में ये कुत्ता काफी ज्यादा बहादुर है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अच्छा हुआ ये पूरा नजारा कैमरे में रिकॉर्ड हो गया नहीं तो कोई नहीं समझ पाता ह. एक अन्य ने लिखा कि इस क्लिप को देखकर समझ आ गया कि कुत्ते सच में कितने ज्यादा वफादार होते हैं.
Leave a Reply
Cancel reply