बंदे ने बनाई तगड़ी रील Image Credit source: Instagram
आज के समय में हर किसी को लाइक्स और व्यूज की भूख है. जिसके लिए लोग हमेशा से एक अलग ही तरह का कंटेंट बनाने के बारे में सोचते हैं. कई लोग जहां अपने वीडियो में हंसी का तड़का लगाते हैं तो वहीं कुछ लोग होते हैं, जो कुछ क्रिएटिव कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. ऐसा ही कुछ इन लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक बंदे अपने घर में ऐसा एक्सपेरिमेंट किया. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदे ने पंखे पर स्टील वूल रखकर उसमें आग लगाता है, फिर पंखा चालू करता है और कमरे की लाइट बंद कर देता है. अब जैसे ही पंखा घूमता है तो स्टील वूल में लगी आग की चिंगारी से कमरा रोशन हो जाता है. ये रील महज 1214 सेकंड का है, लेकिन इतना ज्यादा सेटिस्फाइंग है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया है. ये वीडियो उस समय और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. जब आप इसे स्लो-मोशन में देखते हैं.
यहां देखिए वीडियो
इस वीडियो को के अंत में क्रिएटर खुद लोगों को ये चेतावनी दी कि ये एक तरह का खतरनाक स्टंट है और इसे घर पर एकदम ट्राई ना करे क्योंकि इससे आपको गंभीर नुकसान हो सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वीडियो इतना जबरदस्त है कि महद एक दिन में एक 8 Crore से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टा पर ashu.ghai नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसे देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि भाई देखने में तो ये बड़ा सही लग रहा है लेकिन सच्ची बताना कमरे को तगड़ा नुकसान पहुंचा है ना. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये देखने में तो काफी ज्यादा सुंदर लग रहा है, लेकिन ये खतरनाक भी है. एक अन्य ने लिखा कि आज के समय में लोग व्यूज के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जा रहे हैं.
Leave a Reply
Cancel reply