सोशल मीडिया को अगर हम आज के समय में अपनी जिंदगी का हिस्सा कहे तो कुछ गलत नहीं होगा क्योंकि लोग आज के समय में इसका जमकर इस्तेमाल करते हैं. यहां ना सिर्फ मोटिवेशनल वीडियो बल्कि कई दफा हैरान करने वाले वीडियो सामने आ जाते हैं. वहीं कई दफा हम लोगों को ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसे देखकर आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और हर कोई इसे जमकर शेयर कर रहा है.
हम सभी जानते हैं कि प्रैंक वीडियो दरअसल हल्के-फुल्के मज़ाक होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. इनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि हल्के-फुल्के अंदाज़ में चौंकाना होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां मकसद कुछ और था, लेकिन उसे जताया ऐसे गया कि लोग उसे देखने के बाद अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाए. कई लोगों ने तो ये कह दिया कि इस तरह का प्रैंक कौन करता है भाई!
यहां देखिए वीडियो
Stop these Pranks 🤣 🤣 🤣 🤣 🤣 🤣 🤣 🤣 🤣 🤣 pic.twitter.com/rNh0HXiL7d
— 😈 Xavier ✞ (@RealXavier011) July 30, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स शांति से बैठकर पिज्जा खा रहा होता है. इसी दौरान तीन लड़के हाथों में कुछ लिए हुए आते हैं और ऊपर की तरफ देखते हुए चुपचाप उसके पास पहुंचने लगते हैं. इन तीनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये किसी पर हमला करने जा रहे हैं, लेकिन साथ ही में ये सामने बैठे बंदे का पिज्जा उठा रहे होते हैं. तीनों में से हर एक बारी-बारी से पिज्जा का एक स्लाइस उठाकर वहां से चला जाता है. मजे की बात तो ये है कि जब तक सामने वाला कुछ सोचता…लोग और उसका पिज्जा गायब हो चुका होता है.
इस क्लिप को एक्स पर @RealXavier011 नाम के यूज़र ने पोस्ट किया है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “ऐसे प्रैंक बंद करो! खबर लिखे जाने तक इस वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई आजतक मैंने कई प्रैंक वीडियो देखें है, लेकिन ये वाला वीडियो अलग और इसमें मजा भी दोगुना. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस प्रैंक कि स्क्रिप्ट बड़ी सही लिखी है…जिसने भी लिखी कमाल का बंदा है ये! एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की गलती कौन करता है भाई.
Leave a Reply
Cancel reply