Viral Video: बंदर ने सिर के ऊपर उठाया सांप, फिर कर दी ऐसी हरकत…जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद

Spread the love

बंदर और सांप का वीडियो

हम इंसानों को खतरों से खेलने का बड़ा शौक होता है और ऐसा सिर्फ हम इंसानों के साथ नहीं बल्कि जानवरों के साथ भी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक बंदर ने काले से दिख रहे सांप के साथ खेल कर दिया और उसका वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि एक बंदर सामने वाले से जहरीले नाग के सामने ऐसा कुछ करेगा. ये कभी किसी ने नहीं सोचा था. यही कारण है कि वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि बंदर एक शरारती जीव है, जो मौका देखकर अपनी हरकतों को से खेलना शुरू कर देते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां पहले तो एक बंदर झुककर काले से नाग को प्रणाम करता है. इसके बाद वो उसके साथ मस्ती करना शुरू कर देता है. इस क्लिप को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये बंदर सच में एक खतरों का खिलाड़ी है. जो अपनी मौत के साथ इस तरीके से खेलता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

यहां देखिए वीडियो

बंदर पहले तो सांप के सामने सिर झुकाता है, फिर तुरंत सांप की गर्दन को पकड़कर अपने सिर के ऊपर रख लेता है. इसके बाद सांप सिर पर ही रेंगने लग जाता है. सबसे खास बात यह है कि सांप बंदर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. वीडियो देखने से लग रहा है कि बंदर को सांप से जरा सा भी भय नहीं है. सांप को एक अत्यंत खतरनाक जीव की श्रेणी में रखा गया है. यही कारण है कि इससे ना सिर्फ इंसान बल्कि अन्य जानवर भी उचित दूरी बनाकर रखते हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर sachin_.244 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देखने के साथ लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत कौन सा मालिक अपने बंदर के साथ करता है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई कुछ कहो इस बंदर में गजब का जिगरा है, जो इस तरह की हरकत कर पा रहा है. एक अन्य ने लिखा कि ये बंदर सच में खतरों का खिलाड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *