स्टंट का हैरान करने वाला वीडियो Image Credit source: Social Media
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा किसी पुल की बाऊंड्री के ऊपर खड़ा है। वो मुड़ता है, उसे दिखता है कि नीचे से एक वैन जा रही है और वो बिना कुछ सोचे फिल्मी स्टंट मारते हुए कूद जाता है। फिल्मों में जैसे दिखता है कि कोई ऐसा कूदता है तो सीधे गाड़ी पर लैंड करता है मगर इसके साथ ऐसा नहीं हुआ। कुछ सेकंड से इसका हिसाब बिगड़ जाता है और वो जोर से जमीन पर गिरता है। उसकी हालत देखकर ऐसा लगता है कि चोट बहुत गंभीर आई होगी। उसकी हड्डियां भी जरूर ही टूटी होंगी। अब यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिली मगर वीडियो जरूर वायरल हो रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदा किसी पुल की बाऊंड्री के ऊपर खड़ा है और स्टंट करने के बारे में सोचता है. अपने स्टंट को लेकर इसलिए वो काफी ज्यादा खुश रहता है क्योंकि नीचे से एक वैन जा रही है और उसे लगता है कि वो आराम से उस पर लैंड कर जाएगा. ऐसे में वो फिल्मी स्टंट की तरह कूदता है और वहीं उसके साथ एक ऐसी घटना हो जाती है. जिसकी उम्मीद उसने नहीं की थी और उसकी पीठ पर उसे भंयकर चोट लगती है. अब यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिली मगर वीडियो जरूर वायरल हो रहा है
यहां देखिए वीडियो
ये साहब रील बनाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़े थे…
सोचे थे कि नीचे जैसे ही कचरे की गाड़ी सामने आएगी उसपर छलांग लगा देंगे और रील वायरल हो जाएगी।
कचरे वाली गाड़ी तो सामने आई पर कूदने में वो ही देर कर दिए और उनके जिदंगी का रेल बन गया😭
अब ये साहब आगे अपनी जिंदगी में कभी रील बनाना तो pic.twitter.com/K1BXXHOrpU
— 𝕃𝕕𝕦𝕥𝕧𝕒 𝕂𝕟𝕚𝕘𝕙𝕥 𝕔𝕠𝕞𝕞𝕖𝕟𝕥𝕠𝕣𝕪 (@Ldphobiawatch) August 22, 2025
क्लिप में नजर आ रहा है कि बंदा फ्लाइओवर की बाऊंड्री के ऊपर खड़ा होकर मुड़ता है और फिल्मों की तरह स्टंट मारने के बारे में सोचता है. अब ऐसे में जैसे ही वो छलांग लगाता है उसका हिसाब-किताब बिगड़ जाता है और वो जमीन पर काफी जोर से जाकर गिरता है. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी हालत खराब हो जाती है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि चोट बहुत गंभीर आई होगी. उसकी हड्डियां भी जरूर ही टूटी होंगी और अगर बंदा समझदार होगा तो दोबारा स्टंट के बारे में नहीं सोचेगा.
इस वीडियो को इंस्टा पर @Ldphobiawatch नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग अब तक देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब ये बंदा स्टंट तो छोड़ो सही से खड़ा भी नहीं हो पाएगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरह का खतरनाक स्टंट बिना सोचे समझे कौन करता है भाई. एक अन्य ने लिखा ऐसे लोगों के साथ तो भइया ऐसा ही खेल होना चाहिए. इसके अलावा और भी कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply