ऐसे बचाया लड़कियों ने अपना चालान Image Credit source: Social Media
अपने देश के हर राज्य में ट्रैफिक से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य होता है. ये नियम सभी के लिए बराबर होते हैं…अब चाहे वो कोई लड़का हो या फिर लड़की! हालांकि इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां पुलिसवालों ने लड़कियों पर तरस खाकर उनकी स्कूटी को छोड़ दिया. इस क्लिप को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अगर यही काम हम लड़के करते तो ये हम लोगों को कभी नहीं छोड़ते.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस नो-पार्किंग जोन से दोपहिया वाहनों को क्रेन की मदद से उठा रही है. इसी दौरान एक लड़की की स्कूटी भी उठाई जाती है. जब वह लड़की यह देखती है कि उसकी स्कूटी टो की जा रही है, तो वह वहां आकर रोने लगती है. वह रोती हुई ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बात करती है और उनसे अपनी स्कूटी को वापस उतारने की गुज़ारिश करती है.
यहां देखिए वीडियो
In Surat, traffic police towed a vehicle of a Girl, and then Girl cried and Requested so much until the vehicle was released😭
pic.twitter.com/8135D6xVsT— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 8, 2025
कुछ देर की बातचीत और उसके आंसुओं के बाद ट्रैफिक पुलिस आखिरकार उसकी स्कूटी को नीचे उतार देती है. यही वह पल है जिसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जहां कुछ लोग इस पर सहानुभूति जता रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में पुरुष यूजर्स इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं.
इस क्लिप को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा कि सूरत में ट्रैफिक पुलिस ने एक लड़की की स्कूटी टो कर ली, फिर लड़की तब तक रोती रही और मिन्नतें करती रही जब तक गाड़ी नहीं छोड़ी गई. इस क्लिप को 61 हजार से ज्यादा लोग अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई अकंल लगता है पिघल गए. वहीं दूसरे ने लिखा कि आजतक सुना था कि लड़कियों का सबसे बड़ा हथियार हैं उनके आंसू…आज देख भी लिया है. एक अन्य ने लिखा कि अंकल ये तो पक्का आप हम लड़कों के साथ भेदभाव किया है.
Leave a Reply
Cancel reply