Viral Video: पति ने पूरी की बीवी की ‘अनोखी’ ख्वाहिश, बेडरूम की छत पर बनवाया ‘कांच का पूल’, नजारा देख दंग रह गए लोग

Spread the love

एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की एक ऐसी अनोखी ख्वाहिश पूरी की, जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता है. दरअसल, महिला चाहती थी कि उसके बेडरूम की छत पर कांच का स्विमिंग पूल हो और पति ने यह करके भी दिखा दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. कांच का पूल देखकर नेटिजन्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि स्विमिंग पूल को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि निचला हिस्सा पारदर्शी है. यानी जब कोई शख्स बेडरूम में होगा, तो वह पूल में तैरते हुए लोगों को भी देख पाएगा. यह अनोखा डिजाइन घर को और भी मॉडर्न लुक दे रहा है. वीडियो में शख्स की पत्नी को कांच के पूल में तैरते हुए भी दिखाया गया है.

@jrsfurniture22 नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक लगभग 5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. हालांकि, पोस्ट पर नेटिजन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ पूल का डिजाइन देखकर हक्के-बक्के रह गए, तो कई नेटिजन्स ने इस पर चुटकी भी ली. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

पत्नी के लिए पति ने बेडरूम की छत पर बनवाया कांच का स्विमिंग पूल

एक यूजर ने कमेंट किया, प्यार में इतना भी पगलाना नहीं चाहिए. दूसरे ने कहा, मैं तो यह सोचकर घबराया हुआ हूं कि अगर भूकंप आया तो बेडरूम में सोने वालों का क्या होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, कांच टूटा नहीं कि फाइनल डेस्टिनेशन मूवी जैसा सीन हो जाएगा भाई. ये भी देखें: skibidi…ये क्या नया बवाल है? Cambridge Dictionary में घुसे Gen Z वाले अजीब शब्द, सोशल मीडिया पर आने लगे ऐसे कमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *