Viral Video: पति के जेब से पैसे निकालने पर नहीं होगा कोई नुकसान, बस मान लीजिए इस महिला की बात

Spread the love

महिला ने बताई अनोखी ट्रिक Image Credit source: Instagram

सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. जिनमें कभी मज़ाक-मस्ती होती है, तो कभी घरेलू किस्सों की हंसी-ठिठोली. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने चुटीले अंदाज़ में बताया कि कैसे वो अपने पति की जेब पर हाथ साफ करती है. इसके अलावा उसने ये भी बताया कि पति की जेब से पैसे निकालने और पकड़े जाने पर स्थिति संभालने के तरीके पर है.

क्लिप में महिला बड़ी ही नटखट अदा में समझाती है कि शादीशुदा ज़िंदगी में पतियों की जेब कई बार पत्नियों के लिए खजाने से कम नहीं होती. औरतें अक्सर छोटे-मोटे खर्च या अचानक ज़रूरत पड़ने पर अपने पति की जेब में हाथ डाल ही देती हैं, लेकिन इसमें समस्या उस समय खड़ी होती है…जब वो पकड़ी जाती है. ऐसे हालात में महिला यह बताती है कि कैसे पकड़े जाने पर तुरंत ड्रामा करके माहौल को हल्का किया जा सकता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो की शुरुआत में वह कहती हैं कि एक बहन ने कमेंट किया था मेरे हसबैंड को सब याद रहता है… जैसे ही मैं उनकी जेब से पैसे निकालती हूं, उन्हें तुरंत पता चल जाता है. इस कमेंट का ज़िक्र करते हुए महिला हंसते हुए बताती है कि पतियों की यह आदत आम बात है. वीडियो में महिला मज़ेदार तरीक़े से हल देती है. वो बताती है कि अगर कभी पति पकड़ भी लें, तो तुरंत मासूमियत का नाटक शुरू कर दीजिए.

जैसे ही पति कहें कि पैसे तो मैंने रखे थे, गायब कैसे हो गए? उस समय आपको चौंककर, हैरान होते हुए कहना चाहिए. इसके बाद आपको कहना है सच में अरे मैंने तो सोचा ये तो मेरे ही पैसे हैं या फिर मजाक में टालते हुए कह सकते हैं कि आपके पैसे हमारे ही तो हैं, अब घर में इतनी गिनती कौन रखेगा.’ इस वीडियो को इंस्टा पर kanchansharmaranjan नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *