Viral Video: नाव से दलदल में गिरा शख्स, मौका देख अजगर ने किया हमला, खौफनाक दृश्य आया सामने

Spread the love

अजगर का हैरान करने वाला वीडियो

दलदल, अंधेरा और खामोशी ये तीनों चीजें अगर एक साथ दिख जाए तो डर लगाना स्वाभाविक हो जाता है. ऐसे माहौल में जब अचानक कोई जानलेवा जीव हमला कर दे तो उस स्थिति की दहशत बयान करना आसान नहीं है हालांकि बावजूद इसके लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर खतरा लेने के बारे में सोचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सुर्खियों में है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए एक पल के लिए आपके रोंगटे भी जरूर खड़े हो जाएंगे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नाव से जो दलदल के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ रही होती है और कुछ लोग टॉर्च और अन्य सामान के साथ खोजबीन कर रहे थे. पानी सड़ा-गला और कीचड़ से भरा हुआ था, माहौल इतना खामोश था कि नाव की हल्की सी चरमराहट भी डर पैदा कर रही अंधेरे में सिर्फ उनकी टॉर्च की हल्की रोशनी दिख रही थी. इसी दौरान एक खतरनाक हादसा लोगों के बीच देखने को मिला. दलदल की गहराई में पहले से घात लगाए एक विशाल अजगर ने अचानक हमला बोल दिया.

यहां देखिए वीडियो

क्लिप में देखा जा सकता है कि अजगर ने पल भर में उस शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लिया, उसने अपनी मोटी और मजबूत देह को आदमी की गर्दन के चारों ओर लपेट दिया और जोर से दबाना शुरू कर दिया. ये दृश्य इतना ज्यादा खौफनाक था कि जिसने भी इस वीडियो को देखा उसकी हालत खराब हो गई. बंदा पूरी ताकत से छूटने की कोशिश करता रहा लेकिन अजगर का शिकंजा ढीला नहीं हुआ. पानी और कीचड़ में फंसा वह आदमी धीरे-धीरे कमजोर पड़ता जा रहा था.

इसी बीच नाव में बैठे उसके साथी चीखने लगे और मदद के लिए हर संभव प्रयास करने लगे. उनकी घबराहट और चीखें रात के सन्नाटे को और भयावह बना रही थीं, लेकिन हार मानना उनके लिए विकल्प नहीं था. आखिरकार उनकी कोशिशें सफल हुईं. किसी तरह उन्होंने अजगर को शख्स की गर्दन से अलग किया. पीड़ित की सांसें तेज-तेज चल रही थीं और वह बुरी तरह से थक चुका था. उसकी हालत देखकर समझा जा सकता था कि अगर उसके साथियों ने थोड़ी भी देर कर दी होती तो परिणाम बेहद खतरनाक हो सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *