नर्स ने लगाई जान की बाजी Image Credit source: Instagram
हिमाचल प्रदेश में बरसात कहर बरपा रही है. नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच मंडी जिला की चौहारघाटी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस वीडियो में स्टाफ नर्स कमला उफनते नाले को पत्थरों पर छलांग लगाकर पार करती नजर आ रही हैं. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है क्योंकि अगर यहां महिला से एक भी गलती तो होती तो बात उसकी जान तक पहुंच सकती थी, लेकिन बावजूद इसके वो अपना काम करने जाती है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि सामने दिख रहा नाला अपने पूरे ऊफान पर बहता नजर आ रहा है. इसका आलम ऐसा है अगर इनके रास्ते में कोई चीज आ जाए तो ये उसे आराम से बहा सकता है, लेकिन बावजूद इसके नर्स डूबे हुए पत्थरों पर सावधानी से बैलेंस बनाते हुए आगे बढ़ती दिख रही हैं. स्टाफ नर्स कमला, उफनते गढ़ नाले को छलांग लगाकर पार करती हुई दिखाई दे रही हैं.
यहां देखिए वीडियो
Meet Staff Nurse Kamla, who risked her life to ensure a two-month-old baby received a crucial injection. With the bridge in her area swept away, she crossed the river to reach the child. She is From Paddhar’s Chauharghati, Mandi. @CMOFFICEHP @mansukhmandviya @nhmhimachalp @WHO pic.twitter.com/o9JFmIHskx
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) August 23, 2025
अपने इस संघर्ष के बारे में नर्स ने बात करते हुए बताया कि उसे CHC से एक जरूरी फोन आया. जहां उसे हर हाल में जीवन रक्षक दवाई लेकर जाना था. लगातार भारी बारिश के कारण इलाके के पैदल पुल बह जाने के कारण, अपने ड्यूटी स्टेशन तक पहुंचना उनके लिए रोजमर्रा की लड़ाई बन गई है, जिसके लिए उन्हें अक्सर लगभग चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.
इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, जो अब लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और हर कोई उनकी तारीफ जमकर करता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई इनकी जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है. कई लोगों को कहना है कि इनकी इस मेहनत के लिए इन्हें उचित इनाम मिलना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसे लोगों की हमारे देश को सख्त जरूरत है.
Leave a Reply
Cancel reply