भोजपुरी सीखते हुए कोरियाई बच्चेImage Credit source: Instagram/@40kahani
भोजपुरी (Bhojpuri) भाषा अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसने साउथ कोरिया (South Korea) तक का सफर तय कर लिया है. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साउथ कोरियन कंटेंट क्रिएटर येचान सी ली कोरियाई बच्चों को भोजपुरी लैंग्वेज सिखाते (Korean Kids Learning Bhojpuri) नजर आ रहे हैं. कुछ ही सेकंड की इस वीडियो क्लिप ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है, और टीचर का अंदाज लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में येचान सी ली एक हॉल में कुछ बच्चों को भोजपुरी के बेसिक शब्द और वाक्य सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में पहली बार किसी से मिलने पर भोजपुरी में ‘नमस्ते’ की जगह ‘का हो?’ कहते हैं. इसके बाद कोरियन भी फुल जोश के साथ इस शब्द को दोहराते हैं.
कोरिया में गूंजा ‘का हो?’ और ‘ठीक बा’
इसके बाद ली उन्हें बताते हैं कि लोगों से उनका हालचाल पूछने के लिए भोजपुरी में ‘का हाल बा?’ कहते हैं, जिसका जवाब ‘ठीक बा’ कहकर देते हैं. वीडियो का सबसे प्यारा पार्ट तब आता है, जब ली बच्चों को भोजपुरी में अलविदा कहना सिखाते हैं, जो कि ‘खुश रहा’ है. भोजपुरी सीखते बच्चों के चेहरों की खुशी और उनकी मासूमियत ने इस वीडियो को और भी खास बना दिया है.
ली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @40kahani से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कोरियाई बच्चों को भोजपुरी सिखा रहा हूं. उन्होंने उत्साहित होकर कहा, कोरियाई बच्चों के साथ एक YouTube क्रिएटर के रूप में अपनी यात्रा साझा करने और उन्हें भोजपुरी सिखाने वाला एक छोटा वीडियो बनाने का एक शानदार अवसर मिला.
इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, कमेंट सेक्शन नेटिजन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाओं से भर गया है.
यहां देखिए वीडियो
एक यूजर ने लिखा, एकदम जोरदार. गजब कर दिए मर्दे. दूसर ने कहा, तू ता पूरा भोजपुरी के मास्टर बन गइला हो इंडिया आके. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, अरे मर्दे…का सिखावतरा ई सब लइकन के. कई नेटिजन्स ने इसे दो संस्कृतियों को जोड़ने वाला एक बेहतरीन कदम उठाया.
Leave a Reply
Cancel reply