Viral Video: टीचर ने छात्रों को सिखाया डांस, दी ऐसी परफॉर्मेंस लूट ले गए महफिल

Spread the love

टीचर ने किया जबरदस्त डांस Image Credit source: Social Media

आज के समय को अगर रील्स और शॉर्ट वीडियोज का समय कहे तो गलत नहीं होगा..! आए दिन कोई ना कोई क्लिप यूजर्स के बीच सुर्खियों में रहती है. जिसे देखने के बाद कई बार हम हैरान रह जाते हैं तो वहीं कई दफा हमें ऐसे रील्स देखने को मिल जाते हैं जिसे हम लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक टीचर अपने स्टूडेंट्स के साथ मजे में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस परफॉर्मेंस के दौरान उनके एक्सप्रेशन और स्टेप्स एकदम कमाल के लग रहे हैं.

आज के समय में टीचरों का काम सिर्फ बच्चों को पढ़ाना और लिखाना नहीं है बल्कि उन्हें अलग-अलग कला भी सिखाना हैं. ऐसे ही एक टीचर का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां वो अपने छात्रों को डांस सिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में टीचर ने ऐसा डांस किया कि उन्होंने छात्राओं से ज्यादा लाइमलाइट चुरा ली और ये वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया क्योंकि एक टीचर ऐसा डांस करेगा. इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच वायरल हो गया.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर समझ आ रहा है कि टीचर अपनी छात्राओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये अपने छात्राओं को डांस सीखा रहे हैं. इस गाने पर टीचर जैसे जैसे डांस स्टेप कर रहे हैं वैसे ही लड़कियां भी कर रही है और उनके चेहरों मुस्कान ये बात बयां कर रही है कि वो डांस करके काफी खुश हैं. इस दौरान उनके स्टेप और चेहरे पर कॉफिंडेंस का था. सीधे शब्दों में कहा जाए तो उनके स्टेप्स एकदम अमिताभ जैसे थे. यही कारण है लोग इस पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को dubailife814 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जिस तरीके से टीचर ने डांस मूव्स दिखाए वो कमाल का है..! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस तरह का माहौल हमारे समय में होता तो हम भी आज एक बड़े डांसर होते हैं. एक अन्य ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो इस टीचर ने अकेले ही महफिल लूट ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *