Viral Video: खास तरीके बच्चों ने सेलिब्रेट किया टीचर का बर्थडे, इंतजाम देख लोग बोले- ये है दिल अमीर होना

Spread the love

बच्चों ने गजब तरीके से सेलिब्रेट किया टीचर का बर्थडे Image Credit source: Social Media

अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि यहां कई बार हम लोगों के सामने ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसे देखने के बाद हमारा दिन बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां स्कूल में बच्चों ने अपनी टीचर का बर्थडे गजब लेवल पर सेलीब्रेट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि बच्चों ने जिस तरीके से अपनी टीचर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. वो वाकई काफी जोरदार था.

कहते हैं ना अगर आपके भीतर किसी के लिए सम्मान हो तो उसे दिखाने के लिए आपको पैसे या शोबाजी की जरूरत नहीं है. आप आराम से भी सरल तरीके से भी अपने भाव को दिखा सकते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें टीचर के लिए किया गया स्वागत देखकर हर किसी का दिल पिघल रहा है. वीडियो में दिखता है कि बच्चे अपने स्कूल में एक महिला टीचर के स्वागत के लिए खास तैयारी करते हैं. उनके पास ज्यादा संसाधन नहीं थे, लेकिन उन्होंने जो किया वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चों ने टीचर के स्वागत के लिए दरवाजे पर एक रस्सी बांध दी क्योंकि उनके पास रिबन नहीं था. जैसे ही टीचर वहां पहुंचती हैं, बच्चे उन्हें एक कैंची थमाते हैं ताकि वह उस रस्सी को काटकर अंदर प्रवेश करें. इसके बाद बच्चों ने जमीन पर रेड कार्पेट की जगह एक दरी बिछा दी और उसके किनारों पर फूल सजाए. जब टीचर दरी पर चलकर अंदर आती हैं, तो सारे बच्चे ताली बजाकर उनका जोरदार स्वागत करते हैं. यह छोटा सा प्रयास बच्चों के भावनात्मक जुड़ाव और उनकी रचनात्मक सोच को दर्शाता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर mitranidhi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही लोग कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो ने वाकई मेरे दिन को बना दिया. वहीं दूसरे ने लिखा कि अगर आप आपके भीतर किसी के लिए सम्मान हो तो अमीरी और गरीबी कुछ मायने नहीं रखती है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि सच में बच्चों के इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिन बन जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *