Viral Video: खाना पचाने के बाद अजगर को आई नेचर कॉल, रेंग-रेंगकर ऐसे शरीर से निकाली गंदगी

Spread the love

अजगर का अनोखा वीडियो Image Credit source: Dzulfikri Dzulfikri / 500pxPlus/Getty Images

प्रकृति अपने भीतर अनगिनत रहस्यों को समेटे हुए है और ये जब हम लोगों के सामने आते हैं, तो हम सभी हैरान रह जाते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे क्योंकि इस तरह का नजारा आपने अपने जीवन में शायद ही कभी देखा हो! वायरल हो रहा ये वीडियो एक अजगर का है. जिसमें वो अपने मल का त्याग करते हुए नजर आ रहा है. क्लिप में आप देख सकते हैं कि उसके शरीर से गंदगी की मात्रा इतनी ज्यादा निकल रही है कि लोग उसे देखने के बाद हैरान नजर आ रहे हैं.

वीडियो में नजर आ रहे अजगर संभवतः बर्मीज या रेटिकुलेटेड प्रजाति का है. ये अपनी प्रजाती के ऐसे अजगर जो अपने शिकार को एक बार में ही निगल जाते हैं. अब जो इस वीडियो में सामने आया है, उसमें एक अजगर अपने शरीर से मल त्यागता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो इसलिए लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि अजगर के शरीर से मल की मात्रा काफी ज्यादा निकल रही है. ये वीडियो लोगों को इसलिए हैरान कर रहा है क्योंकि इस तरीके से अजगर को मल त्यागते हुए किसी ने नहीं देखा था.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि अजगर पहले तो छटपटा है और इसके बाद कुछ ही मिनटों में अपने शरीर का सारा मल एक बार में त्याग देता है. उसके शरीर से निकली गंदगी की मात्रा देखकर लोग हैरान रह गए. इस वीडियो को लेकर वैज्ञानिकों की मानना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अजगर अपनी लंबाई से कई गुना बड़े जीव—जैसे हिरण, बकरी या सुअर—को आसानी से निगल जाता है. आलम तो ऐसा है कि इनका पाचन तंत्र इतना मजबूत है कि ये हड्डियों और सींग तक को आराम से घोल जाते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस नजारे को प्रकृति का कठोर सच और अविश्वसनीय दृश्य कहकर प्रतिक्रिया दी. इस क्लिप को इंस्टा पर critterpediaapp नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह का सीन मैंने अपने जीवन में इससे पहले कभी नहीं देखा था. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि अजगर इस तरीके से पॉटी करता है ये मैंने पहली बार देखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *