कोबरा ने निगला मेंढक Image Credit source: Social Media
बारिश का मौसम न सिर्फ हरियाली और ताजगी लेकर आता है, बल्कि इस दौरान सांपों और दूसरे जीव-जंतुओं की हलचल भी इंसानों के बीच काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जिसके कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा ने अपनी भूख के चक्कर में कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया और कुछ के तो रोंगटे ही खड़े हो गए.
वायरल हो रहा ये वीडियो एक गांव का है, जहां नमी और हरियाली साफ नजर आ रही है. इसके अलावा यहां एक कोबरा नजर आ रहा है, जिसने दो बड़े मेंढकों को कोबरा ने निगल लिया. लेकिन थोड़ी ही देर में उसके लिए यह लालच भारी पड़ जाता है. दो इतने बड़े शिकार निगलना उसके लिए संभव नहीं था, कोबरा के शरीर के लिए वह ओवरलोड हो जाता है, और जल्द ही उसे बेचैनी महसूस होने लगती है. अब ऐसे में होता है कि ये उसे भारी पड़ जाता है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोबरा ने दो बड़े-बड़े मेंढ़कों को अपना शिकार बना लिया है. इस नजारे को देखने के बाद समझ आ रहा है कि ये कोबरा पक्का काफी ज्यादा भूखा होगा. जिस कारण उसने औकात से ऊपर जाकर दो मेंढकों को निगल लिया है. हालांकि ये उसके लिए आसान नहीं था और उसने अंत में दोनों मेंढकों को वापस उगल दिया. इस पूरे नजारे को किसी ने कैमरे में बड़ी ही खूबसूरती से कैद कर लिया. जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टा पर cobra_lover_suraj नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाईसाहब इसलिए कहते हैं कि हमें जरूरत से ज्यादा नहीं खाना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि मेंढकों को देखने के बाद इसके मन में लालच बढ़ गया होगा और इसके बाद इसकी ऐसी हालत हो गई. एक अन्य ने लिखा कि इसलिए कहा जाता है कि ज्यादा लालच बुरी बला है.
Leave a Reply
Cancel reply