Viral Video: ऊंट को देखते ही गधे ने किया वार, अंत में हुआ कुछ ऐसा हमला छोड़िए काबू में आ गया डॉन्की

Spread the love

गधे ने किया ऊंट पर हमला Image Credit source: Social Media

जानवरों की दुनिया अगर देखा जाए तो अपने आप में बड़ी दिलचस्प है, यहां कब क्या हो जाए इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है. यही कारण है कि जानवरों से जुड़े कई बार ऐसे होते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां एक ऊंट ने गधे को हमले से अपने वश में कर लिया और ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि गधे के हमले पर ऊंट ने कुछ ऐसा किया कि वो उसके बस में आ गया.

वायरल हो रहा ये वीडियो किसी रेगिस्तानी इलाके का लग रहा है, जहां रेत के मैदान में ऊंट और गधे आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. जहां गधा ऊंट के ऊपर बराबर हमले किए जा रहा है. हालांकि इस दौरान ऊंट भी उसके हमले से बचने की कोशिश करता है, लेकिन पानी जब सिर के ऊपर चला जाता है, तो वो उसे एक ही हमले में चित्त कर देता है. ये हमला इतनी जोर का होता है कि गधा हिल तक नहीं पाता है. इस नजारे को देखने के बाद यूजर्स काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गधा ऊंट को देखते ही उस पर हमला कर देता है. ऐसा लगता है कि ये गधा अपनी किसी पुरानी दुश्मनी का बदला ले रहा हो. ऊंट को देखते ही वो उस पर हमला कर देता है. जिसे देखे के बाद ऊंट को गुस्सा आ जाता है. जिस पर वो लगातार उसे काटना शुरू कर देता है. जिससे गधे को भंयकर चोट लगती है और वो वहीं स्तभ रह जाता है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे ऊंट ने उसे अपने काबू में कर लिया हो और गधा एक जगह बस खड़ा रह जाता है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @WildEncounterr नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही वो इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस तरह की लड़ाई मैंने अपने जीवन में पहली बार देखी है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि मुझे लगती है कि ऊंट ने हमले के दौरान जादू कर दिया है. एक अन्य ने लिखा कि अगली बार से ये गधा किसी के साथ भी पंगे लेने से पहले सौ बार सोचेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *