लड़की ने ऐसे गाया जन-गण मन
सोशल मीडिया की दुनिया में एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची बड़ी ही मासूमियत के साथ भारतीय राष्ट्रगान “जन गण मन” गाते हुए नजर आ रही है. बच्ची का अंदाज इतना दिलचस्प है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया और लोगों ने इस क्लिप को एकदूसरे के साथ हाथों-हाथ शेयर करना शुरू कर दिया. यही कारण है कि वीडियो बहुत कम समय में लोगों के बीच तेजी से वायरल हो गया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्ची की मासूम आवाज और सच्ची देशभक्ति ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस दौरान उसके चेहरे पर झलकता गर्व, उस उम्र में देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना साफ नजर आ रही है. यह वीडियो भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से आने वाले उन कई भावनात्मक पलों की कड़ी है, जो समय-समय पर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर बच्ची की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
A little voice somewhere in Arunachal echoing a mighty nations anthem, letting the world know I am India and India is me. Jai Hind.@BJP4Arunachal @BJP4India @PemaKhanduBJP @TheAshokSinghal @KalingMoyongBJP pic.twitter.com/7RRjzRj6BR
— Mutchu Mithi (@Mutchu4) August 7, 2025
इस क्लिप में बच्ची पूरी तल्लीनता और डेडीकेशन के साथ आंख बंद करके ‘जन गण मन’ पर लिपसिंग करते हुए नजर आ रही है. ऐसे वीडियो न सिर्फ क्षेत्रीय पहचान को मजबूती देते हैं, बल्कि एकता, गर्व और भारतीय संस्कृति की विविधता को भी उजागर करते हैं. इस क्लिप को एक्स पर रोइंग से विधायक मचु मिठी ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि अरुणाचल की एक नन्ही सी आवाज़, जो एक महान राष्ट्र का राष्ट्रगान गुनगुना रही है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये मैंने इंटरनेट पर अब तक की सबसे प्यारी चीज देखी है, जिसने मेरे दिन को बना दिया है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये बच्ची काफी ज्यादा प्यारी है और ये बच्ची भविष्य में उन लोगों से कहीं ज्यादा देशभक्त बनेंगे जो खुद को जागरूक समझते हैं. एक अन्य ने लिखा कि नन्हीं परी, जय हिंद! भगवान तुम्हें अच्छा स्वास्थ्य और ढेर सारी खुशियां दें.
Leave a Reply
Cancel reply