Viral: IIM बैंगलोर की जैकेट पहन ऑटो चलाता दिखा ड्राइवर, कहानी जान हर कोई हैरान

Spread the love

ऑटो ड्राइवर ने पहनी IIM बैंगलोर की जैकेटImage Credit source: Twitter/@theanxiouslab

कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं, जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसी ही पोस्ट आजकल वायरल हो रही है. दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में बेंगलुरु में एक महिला ने ऑटो बुक किया और ये देखकर हैरान रह गई कि ड्राइवर ने भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम बैंगलोर (IIM-B) के लोगो वाली जैकेट पहन रखी थी. फिर उसने ऑटो ड्राइवर से इस बारे में बात की और ड्राइवर ने जो कहानी बताई, उसे एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया और सोशल मीडिया यूजर्स को भी खुश कर दिया.

अपनी पोस्ट में एक्स यूजर अपूर्वा ने बताया कि बेंगलुरु के ऑटो चालक ने उसे बताया कि वह आईआईएम बैंगलोर के हॉस्टल मेस में काम करता है, जहां छात्रों ने उसे जैकेट गिफ्ट की थी. उसने बताया कि ऑटो चलाना उसका पार्ट टाइम काम है. अपूर्वा ने अपनी पोस्ट में ऑटो ड्राइवर की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह गहरे नीले रंग की जैकेट पहने हुए था, जिसपर लिखा था आईआईएम-बी.

अपूर्वा ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे ऑटो ड्राइवर ने आईआईएम-बी की जैकेट पहनी हुई थी. उत्सुकतावश मैंने उससे थोड़ी बातचीत भी की. उसने बताया कि वह आईआईएम-बी के हॉस्टल मेस में काम करता है और वहां के छात्रों ने उसे यह जैकेट गिफ्ट की है. उसने यह भी बताया कि ऑटो चलाना उसका पार्ट-टाइम काम है’.

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स ने क्या कहा?

अब सोशल मीडिया पर जैसे ही अपूर्वा ने ये पोस्ट शेयर की, वो वायरल हो गई. फिर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने-अपने विचार शेयर किए और अपनी राय दी. एक यूजर ने कहा, ‘आईआईएम-बी के छात्र वाकई बहुत प्यारे हैं. पिछले हफ्ते उन्हें देखकर पता चला कि वे कैसे सबका ख्याल रखते हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘दयालुता हमारी सोच से कहीं अधिक दूर तक जाती है’.

देश का टॉप संस्थान है IIM बैंगलोर

आईआईएम बैंगलोर भारत का एक टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट है, जिसकी स्थापना साल 1973 में हुई थी. करीब 100 एकड़ में फैला यह संस्थान आईआईएम की दूसरी पीढ़ी के संस्थानों में आता है और यह AACSB, EQUIS और AMBA जैसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संगठनों से मान्यता प्राप्त है. यहां CAT परीक्षा के जरिए एमबीए में एडमिशन होता है और उसमें भी एडमिशन के लिए हाई पर्सेंटाइल जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: लाबुबू डॉल की पूजा करती दिखी महिला, चाइना से जोड़ दिया नाता, यकीन न हो तो खुद देख लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *