दुबई में फ्लैट की कीमत जान चकराया लोगों का सिरImage Credit source: Twitter/@HasnaZaruriHai
आजकल प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक आम आदमी के लिए शहरों में रेंट पर ही रहना मुश्किल है, ऐसे में भला वो अपना घर खरीदने के बारे में कैसे सोच सकता है. दिल्ली में तो फिर भी थोड़े सस्ते फ्लैट्स मिल जाते हैं, लेकिन मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में एक अच्छा घर खरीदने में बड़े-बड़े अमीरों के भी पसीने छूट जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक प्रॉपर्टी डीलर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक घर दिखाता नजर आता है और आखिर में बताता है कि उस घर की कीमत कितनी है. ये जानकर लोग कहने लगे हैं कि अगर उन्हें 99 प्रतिशत भी डिस्काउंट मिले, तब भी वो ये घर नहीं खरीद पाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रॉपर्टी डीलर फ्लैट के बाहर गैलरी में खड़ा है. पहले वो बाहर का नजारा दिखाता है और फिर बताता है कि वो दुबई में एक ऐसा शानदार और आलीशान घर लेकर आया है, जो अंदर से जितना खूबसूरत है, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत उस घर के बाहर का नजारा है. डीलर पूरे घर में घूम-घूमकर कमरों से लेकर किचन और बाथरूम सब दिखाता है, जो वाकई में लग्जरी लगता है, लेकिन जब आखिर में वो उस घर की कीमत बताता है तो लोगों के होश ही उड़ जाते हैं. वो बताता है कि इस घर की कीमत सिर्फ 92 करोड़ रुपये है.
यहां देखें वीडियो
99% discount के बाद भी नहीं खरीद पाऊँगा
😢😢😢😢😢 pic.twitter.com/8pKVW0wCpM— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) August 14, 2025
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘99% डिस्काउंट के बाद भी नहीं खरीद पाऊंगा’. एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 4 लाख 43 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘मैं तो 100 प्रतिशत डिस्काउंट पर भी नहीं खरीद पाऊंगा भाई’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘भाई कहीं से लोन दिलवा दो, जिंदगीभर चुकाता रहूंगा’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है, ‘मैं पिछले 5 साल से देख रहा हूं, ये घर अब तक नहीं बिका’.
ये भी पढ़ें: हॉलीडे पर पता चला 9 महीने की गर्भवती है महिला, अचानक टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म
Leave a Reply
Cancel reply