Viral: 5 साल की बच्ची ने सटीक तरीके से बताए राधा रानी के 28 नाम, वीडियो देख बड़े-बड़े पंडित रह जाएंगे सन्न

Spread the love

बच्ची ने बताए राधा रानी के 28 नाम Image Credit source: Instagram

बच्चों से जुड़े वीडियो लोगों के बीच ऐसे होते हैं, जो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो जाते हैं. कई वीडियो जहां हमें हंसी दिलाते हैं तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जिन्हें देखकर हम लोग दंग रह जाते हैं. ऐसे ही एक बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसने राधा रानी के उन 28 नामों का वर्णन अच्छे से किया. जिसके बारे में शायद आप या हम अच्छे से जानते होंगे.

जिस उम्र में बच्चे नर्सरी की कविताएं नहीं याद कर पाते, उस उम्र में एक छोटी बच्ची ने राधा रानी के 28 नामों का अच्छे से वर्णन किया. जो भी ये वीडियो देख रहा है वो खुद को बच्ची की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा .कई यूजर वीडियो को देखने के बाद हैरान हैं. क्लिप में बच्ची जिन नामों का वर्णन कर रही है वो कुछ इस तरीके से है. राधा, रासेश्वरी, रम्या, कृष्णमत्राधिदेवता, सर्वाद्या, सर्ववंद्या, वृन्दावनविहारिणी, वृंदाराधा, रमा, अशेषगोपीमण्डलपूजिता, सत्या, सत्यपरा, सत्यभामा, श्रीकृष्णवल्लभा, वृषभानुसुता, गोपी, मूल प्रकृति, ईश्वरी, गान्धर्वा, राधिका, आरम्या, रुक्मिणी, परमेश्वरी, परात्परतरा, पूर्णा, पूर्णचन्द्रविमानना, भुक्ति-मुक्तिप्रदा, और भवव्याधि-विनाशिनी.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपनी बुआ की गोद में बैठी नजर आ रही है और जैसे ही पीछे बैकग्राउंड में स्लोक शुरू होता है…बच्ची लिपसिंक करना शुरू कर देती है. हैरानी की बात तो ये है कि इस उम्र में बच्ची इन नामों का अच्छे से उच्चारण कर रही है. जो कर पाना बड़ों के लिए भी शायद संभव हो! क्लिप में बच्ची का साथ भले ही उसकी बुआ दे रही हो! लेकिन अगर सही मायने में अगर देखा जाए तो महफिल तो इस बच्ची ने लूटी है. जिस कारण ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो की माने तो बच्ची का नाम आन्वी और इसकी उम्र महज 5 साल है. इस वीडियो को इंस्टा पर bhaktipath_pathika नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस बच्ची ने तो कमाल कर दिया. वहीं दूसरे ने लिखा कि बच्ची ने जिस तरीके से राधा-रानी का नाम स्पष्ट रूप से लिया, उसे देख पंडित भी हैरान रह जाएंगे. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *